Hindi, asked by molletisrao, 9 months ago

about kuwait tower in hindi​

Answers

Answered by vnjoshi07
0

Explanation:

find more information from Google

Answered by anushkasharma8840
5

Explanation:

सबसे अमीर देशों की सूची में कुवैत का नाम चौथे नंबर पर आता है। आज हम आपको कुवैत के बारे में कुछ ऐसे तथ्य बता रहे है जिन्हे जानकार आप भी इस देश के फैन बन जायेंगे। ... कुवैत का दुनिया में 15वीं सबसे ऊंची मूर्ति का टावर है –द अल हामरा टॉवर। कुवैत शहर में स्थित यह देश का सबसे बड़ा टॉवर और दुनिया का 23वां सबसे ऊंचा टॉवर है।

दुनिया के सबसे अमीर देशों में एक है कुवैत अपने रहन–सहन के साथ साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी पूरी दुनिया में मशहूर है।

दुनिया के सबसे अमीर देशों में एक है कुवैत अपने रहन–सहन के साथ साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी पूरी दुनिया में मशहूर है। सबसे अमीर देशों की सूची में कुवैत का नाम चौथे नंबर पर आता है। आज हम आपको कुवैत के बारे में कुछ ऐसे तथ्य बता रहे है जिन्हे जानकार आप भी इस देश के फैन बन जायेंगे। शायद आपको नहीं मालूम होगा कुवैत की करेंसी दीनार की कीमत पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है।

कुवैत की एक दिनार भारत के लगभग 212 रुपया होता है जबकि अमेरिका का $1 भारत का सिर्फ 64 रूपए होता है। कुवैत का आदमी पर इनकम भारत का लगभग 10 गुना है यही कारण है कि पूरी दुनिया के काफी सारे लोग कुवैत में काम करने जाते हैं। कुवैत का ज्यादातर पैसा तेल का उत्पादन और बाहर देशों में तेल का एक्सपोर्ट से आता है एक बात काफी हैरान करने वाली है कि पूरी दुनिया का लगभग 10% का तेल अकेले ही कुवैत में मौजूद है।

नौकरी की बात की जाये तो आपको बता दें सऊदी अरब से ज्यादा भारतीय कुवैत में काम करते है। यहां पर विदेशी लोगों के लिए वीजा नियम भी बाकी देशों की तुलना में आसान है। यहां पर कई दर्शनीय पर्यटन स्थल है। जिसमें कुवैत टॉवर, ग्रैंड मस्जिद, लिबरेशन टॉवर, एक्वा पार्क इत्यादि जगहें घूम सकते हैं।

कुवैत का दुनिया में 15वीं सबसे ऊंची मूर्ति का टावर है –द अल हामरा टॉवर। कुवैत शहर में स्थित यह देश का सबसे बड़ा टॉवर और दुनिया का 23वां सबसे ऊंचा टॉवर है। इसे पूरा करने में लगभग छह साल लग गए। यह 80 मंजिल के साथ 414 मीटर लंबा है।

Similar questions