Hindi, asked by baby211, 1 year ago

about mango tree in Hindi

Answers

Answered by singhisking3337
4
आम (Mango) का नाम जितना आम है उतना ही आम (Mango) हमारे स्वास्थ्य (health) के लिए खास है और शायद यही वजह कि इसे हम ‘फलों के राजा ‘ के नाम से भी जानते है और दुनिया भर (all over world) में करीब पन्द्रह सौ से अधिक प्रकार के आम (Mango) पाए जाते है जिनमे से 1000 से ज्यादा तो केवल भारत में ही पाए है जो काफी है हमे भारतीय होने पर गर्व करने के लिए | गर्मियों का मौसम यानि कि छुटियों का मौसम और ऐसे में बिना आम (Mango) के छुटियाँ और गर्मी स्वादहीन लगती है जबकि 3 या चार महीनो का सीजन होते हुए भी पूरे साल आम (Mango) का मजा लिया जा सकता है | स्वास्थ्य (health) की दृष्टि में भी आम (Mango) के अंदर इतने सारे गुण (healthy properties) मौजुद्द है जो इसे खास बना देते है क्योंकि इसमें विटामिन प्रोटीन वसा और फाइबर बड़ी मात्रा में पाया जाता है और खनिजों में कैल्शियम सोडियम पोटेशियम और कॉपर भी अच्छी मात्र में पाए जाते है | साथ विटामिन ए बी सी भी बहुत्तायत में पाए जाते है तो चलिए इस बारे में कुछ और बात करते है –
Similar questions