Hindi, asked by kingbrainly42, 11 months ago

about Narendra Modi essay anuchchhed lekhanBharat ka mission mangal anuchchhed ​

Answers

Answered by pavithrasingh
1

Answer:

narendra modi is a very good person he is the current pm of india he is from Gujarat India in is child hood he used to work with his father in his tea stall after his father death' he used to in tea stall at railway station after he became pm in year 2014 he did many good things like he helped farmers and banned old 500 1000 notes etc...

Answered by muskan4622
1

Answer:

hey mate...

. वर्तमान में हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हैं उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी हैभारत में उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को मुंबई राज्य के महेसाणा जिला स्थित वडनग ग्राम में हुआ था उनके माता और पिता का नाम हीराबेन मोदी और दामोदरदास मूलचंद मोदी है भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उन्हें 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई वे स्वतंत्र भारत के 15वें प्रधानमंत्री हैं तथा इस पद पर आसीन होने वाले स्वतंत्र भारत में जन्मे प्रथम व्यक्ति हैंउनके नेतृत्व में भारत की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा और 282 सीटें जीतकर अभूतपूर्व सफलता प्राप्त कीएक सांसद के रूप में उन्होंने उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी एवं अपने गिरिराज गुजरात के वडोदरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और दोनों जगह से जीत हासिल की इससे पूर्व वे गुजरात राज्य के 14 वें मुख्यमंत्री रहेउन्हें उनके काम के कारण गुजरात की जनता ने लगातार चार बार (2001 से 2014 तक) मुख्यमंत्री चुनागुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त कीनरेंद्र मोदी विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं और वर्तमान समय में देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक है टाइ पत्रिका ने मोदी को पर्सन ऑफ ईयर 2013 के 42 उम्मीदवारों की सूची में शामिल किया था अटल बिहारी वाजपेई की तरह नरेंद्र मोदी एक राजनेता और कवि हैं बिग गुजराती भाषा के अलावा हिंदी में भी देश प्रेम से ओत प्रोत कविताएं लिखते हैं

thanks...✌️✌️

and mark as brainlist...

Similar questions