Hindi, asked by chinnapagasridevi6, 1 year ago

about old people in hindi

Answers

Answered by darakshafatima11
2

व्यक्ति में जब ह्रास की गति तीव्र होती है, उस स्थिति में मनुष्य शारीरिक व मानसिक रूप से टूट जाता है या कमजोर हो जाता है तथा क्षतिपूर्ति करने में असमर्थ होता है, उस काल को जरावस्था कहते हैं ।

ऐसा भी देखा गया है कि व्यक्ति में जरावस्था कब आएगी, इसका समय निर्धारित करना अत्यंत कठिन है । कभी-कभी जराग्रस्त होने से पूर्व ही व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है । अत: यह अवस्था भिन्न-भिन्न व्यक्तियों में भिन्न-भिन्न समय पर शुरू होती है ।

जैसे विकास का नियम हर व्यक्ति पर एक-सा लागू नहीं होता वैसे ही  ह्रास का प्रतिमान भी सभी वृद्धों पर एक-सा लागू हो कोई जरूरी नहीं है । इसके साथ-साथ इस अवस्था के लक्षण भी सभी वृद्धों में पाये जायें यह आवश्यक नहीं है और यह भी आवश्यक नहीं कि वे प्रारम्भिक लक्षण कहे जा सकें ।

Similar questions