about positive effect in corona in hindi
Answers
कोरोना वायरस का सकारात्मक असर, दिल्ली सहित उत्तर भारत में पिछले 20 साल में सबसे स्वच्छ हवा
Answer:
आज हमारे पूरी दुनिया में कोरोना की व्याजेह सब कुछ एकदम से बदल गया किसी को देखना बंद किसी को मिलना बंद। और इसीके साथ कई काम भी अटका हवा है । लेकिन इस कोरोना का कुछ अच्छा प्रभाव भी है। जैसे इस कोरोना की व्याजः से इतना बड़ा लॉकडॉन हुवा जिसकी व्याजह से सब लोगो का बाहर जाना बंद हो गया और इसकी वजह से हमारे देश में तथा पूरी दुनिया में प्रदूषण की मात्रा कम हो गई जिसकी वजह से कई नदियां कहीं टूरिस्ट स्पॉट्स तथा विभिन्न जगह पर आज प्रदूषण कम हो गया और तो और हमारे गंगा नदी में भी लॉक डाउन की वजह से प्रदूषण कम हो गया और इसके साथ हमारे गंगा नदी का पानी भी अनेक साफ हो गया।
और इसी के साथ इस लोक डाउन की वजह से हम सब लोग अपने घर में रहकर अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं जिसकी वजह से काम की वजह से जो सब परेशान रहते थे वो थोड़ा कम होगा।
Explanation:
HOPE MY ANSWER WOULD BE HELPFUL TO YOU