about school in hindi I will make brain list
Answers
Answer:
मेरे विद्यालय का नाम बुद्धा पब्लिक है। जिसमें मैं कक्षा 2 की छात्रा हूं। मेरे विद्यालय में कक्षा 1 से 5वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई होती है। मेरा विद्यालय चारों ओर से Boundary द्वारा घेरा हुआ है। मेरे विद्यालय में 5 छतदार कमरा तथा 3 शौचालय, दो चापाकल एवं एक कार्यालय है। जिसमें हमारे प्रधानाध्यापक एवं अन्य अध्यापक-अध्यापिका बैठते हैं। या अन्य कोई काम करते हैं। हमारे विद्यालय में 3 शिक्षक एवं दो शिक्षिका है।
मेरे विद्यालय में करीब 150 छात्र-छात्राएं हैं। हमारे विद्यालय में एक बड़ा सा खेल मैदान है। जिसमें हम लोग क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन आदि खेलते हैं। हमारा विद्यालय सफेद रंग से रंगा हुआ है। जो काफी आकर्षक एवं सुंदर लगता है। हमारे विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ खेल एवं अन्य प्रतियोगिता में भी प्रत्येक बार अव्वल रहते हैं। हमारे प्रधानाध्यापक महोदय काफी सज्जन प्रवृत्ति के इंसान हैं। मुझे मेरा विद्यालय काफी अच्छा लगता है।
Explanation:
Answer:
1. मेरे विद्यालय का नाम _______ स्कूल है
2. मेरे विद्यालय में 1 से 10 कक्षा तक पढ़ाई होती है
3. मेरा विद्यालय पेड़ों से भरा हुआ है
4. मेरे विद्यालय में 40 अध्यापक है काम करती है
5. हमारी कक्षा में 2 हवादार खिड़कियां व दो दरवाजे हैं
6. मेरे विद्यालय में 25 कमरे उपलब्ध है
7. हमारे विद्यालय में 500 बच्चे पढ़ते हैं
8. हमारे विद्यालय में 500 कुर्सियां है व डेस्क है
9. हमारा विद्यालय 8:30 से 2:00 तक शिक्षा देता है
10. मुझे अपना बदला ले बहुत प्यारा लगता है