about soilders in telugu
Answers
Answer:
In english words:-
Soldiers are the pride of a nation. They are disciplined, courageous and selfless. Their life is full of challenges and they face every challenge with a smile on their face.
Anyone who wants to be a soldier is actually a great soul. She loves her country and countrymen and is ready to go to any extent to protect her and save her honor. The soldiers do not care about their personal life or desires. Their country comes first to them. Those who decide to come to this profession are well aware of the fact that they have to sacrifice their personal lives and stay away from their families for the most part of their life. However, this does not diminish their sense of serving the country. They work happily and work hard day and night.
The soldiers are trained for years before being sent on the war front. The training period is extremely difficult. It brings the best in them and prepares them for the battlefield.
We have the privilege of staying in a peaceful environment and focusing on our personal life only because the soldiers are guarding the country round the clock. They ensure a peaceful environment all the time in the country. They are disciplined and work responsibly.
Explanation:
In hindi :-
सैनिक शब्द अपने आप में बहादुर का समानार्थी है, क्योंकि सैनिक बहुत ही बहादुर एवं शक्तिमान होते हैं। वे दिन-रात सीमाओं पर डट कर हमारी रक्षा करते हैं और कई बार शहीद भी हो जाते हैं। वे अपनी इच्छाओं को मार कर हमारे लिए सदैव उपस्थित रहते हैं। ऐसे योद्धा पृथ्वी पर किसी भगवान से कम नहीं।
त्याग का दूसरा नाम होते हैं सैनिक
सैनिकों को खुद नहीं पता होता कि कब उनकी तैनाती कहां हो जाएगी।वे हर स्थिति के लिए तैयार रहते हैं और इतने अभ्यस्त हो चुके होते हैं कि चाहे जैसी भी परिस्थिति क्यों न हो वे सब में जी लेते हैं। सैनिक बनना सब के बस कि बात नहीं और न ही उनके जितना त्याग सब कर सकते हैं। यह उनका अपने राष्ट्र के लिए प्रेम ही होता है जो वे उसके लिए मर मिटने के लिए भी तैयार रहते हैं।
सैनिक कई प्रकार के होते हैं जैसे कि भारत में उन्हें थल सेना, वायु सेना और जल सेना में विभाजित किया गया है। सभी मिलकर भारतीय सेना कहलाते हैं और प्रत्येक सेना आपने-अपने स्तर से हमारी रक्षा करती है जैसे कि वायु सेना आसमान से हमारी रक्षा करती है तो वहीं थल सेना हमारे बीच रह कर।
सेना का मुख्य दायित्व देश कि रक्षा करना और इसकी अखंडता को बनाए रखने के साथ-साथ किसी भी विपदा जैसे कि प्राकृतिक आपदा, भूकंप, आग लगना, आदी में लोगों कि सहायता करना। इसके साथ ही किसी खास उपलक्ष पर एकत्रित हो रही भीड़ को भी सुनियोजित करना, आदी काम हमारे सैनिक करते हैं।
सैनिकों के जीवन में आने वाली कठिनाइयां
जिस दिन कोई व्यक्ति यह निश्चित कर लेता है कि अब वह सेना में जाना चाहता है, उसी दिन से उसके जीवन में कठिनाइयों का दौर शुरु हो जाता है।
1. उन्हें रोज अपनी सुकून की नींद छोड़ कर दौड़ का अभ्यास करना होता है।
2. सैनिक बनने के साथ ही व्यक्ति बहुत ही अनुशासित हो जाता है।
अनुशासन का महत्व इतना अधिक होता है कि यदि समय से नहीं उठते तो उन्हें भोजन भी नहीं दिया जाता और पूरे दिन मेहनत भी कराया जाता है।
3. एक सैनिक अपने पसंदीदा त्योहार या अपने परिवार कि आवश्यकता के समय उनके साथ हमेशा रहे यह जरूरी नहीं।
4. एक सैनिक का परिवार पूरा देश होता है। इस लिए जब भी आप कोई त्योहार मनाएं तो आपके क्षेत्र में तैनात सैनिकों को भी उसमें जरूर शरीक करें।
5. हिमालय के गलाने वाले बर्फ के बीच हमारे सैनिक दिन-रात पहरा देते रहते हैं, ताकी हम सब चैन की नींद सो सकें। वाकई यह किसी तपस्या से कम नहीं।
6. बार्डर पर जहां दिन-रात जान का खतरा बना रहता है, हमारे सैनिक निडर होकर डटे रहते हैं।
7. उन्हें अपने परिवार से दूर रहना होता है और वे हमारी तरह सिनेमा देखने या कहीं घूमने नहीं जा सकते। वे आपस में किस्से सुना के या कोई खेल खेलकर अपना मनोरंजन करते हैं।
निष्कर्ष:-
एक सैनिक का जीवन बहुत ही प्रेरणादायक होता है। हम सब को उनकी कुछ आदतें जरूर सीखनी चाहिए। जैसे कि अनुशासन, देशभक्ति, त्याग, हर परिस्थिति में खुश रहना, दूसरों कि खुशी में शरीक होना, अपने देश को अपना परिवार समझना, सब की निःस्वार्थ सेवा, आदी। वाकई हमारे सैनिक बहुत ही परिश्रमी होते हैं और वे एक तरफ प्रेरणा का स्त्रोत तो होते हैं ही साथ ही उनका जीवन बहुत कठिन भी होता है।