English, asked by arshiya2587, 11 months ago

about Sudha Chandran in hindi​

Answers

Answered by INVISIBLEDEMON
2

Answer:

Sudha Chandran is an Indian film and television actress and an accomplished Bharatanatyam dancer. In 1981, she hurt her leg in a road accident near Tiruchirapalli, Tamil Nadu while coming back from Madras with her parents. Her leg became gangrenous and her parents opted to have it amputated.

Answered by alokclans123
5

ये कहानी सुधा चंद्रन की है जो छोटी सी ही उम्र में अपने नृत्य से सबका दिल जीत लेती थी लेकिन एक दिन अचानक उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने उस लड़की की पूरी दुनिया ही पलट दी. उसके साथ एक हादसा हुआ जिसमे उसने अपना एक पैर खो दिया. वो पैर जो हमेसा गाने की धुन पर थिरकने लगते थे अचानक से मौन हो गए. लेकिन उस लड़की ने अपनी हालत पर बिना तरस खाए ही दुनिया के सामने एक इतिहास रचा. अपने नकली पैर के जरिये जिस्मानी कमी को एक काबिलियत में तब्दील कर दिया और ऐसा किरदार खड़ा किया जो ओरों के लिए मिसाल बन गया.

सुधा चंद्रन को कौन नहीं जानता, जिसने न सिर्फ नृत्य बल्कि अपने एक्टिंग की कला से भी सबके दिलों में ख़ास जगह बना रखी है.

Similar questions