Hindi, asked by umarfarooq786, 1 year ago

about your favourite game in Hindi

Answers

Answered by allwinraja7126
4
here is my favorite game is tennis
Attachments:
Answered by Anonymous
4

मेरा प्रिय खेल कबड्डी है । मैं यह खेलता नही केवल देखता हूं । हाल के वर्षों में प्रो कबड्डी के शुरू होने से इस खेल को बहुत ख्याति मिली है ।


क्या है नियम इस खेल के ----


इस खेल में प्रत्येक दल में 7 सात खिलाड़ी होते है ।

खेल के परिसर को कोर्ट कहते है जिसमे तीन रेखायें होती है जिसमे पहली रेखा मिड लाइन कहलाती है जो दोनो दल के बीच में होती है । दूसरी होती है बौक लाइन जिसे पार करने पर ही रेड पूर्ण होती है और तीसरी होती है बोनस लाइन जिसे पर करने पर एक अंक मिलता है लेकिन इसके लिए डिफेंस में 6 से अधिक खिलाड़ी और खिलाड़ी का अगला पैर हवा में होना जरुरी होता है । कोर्ट का कुछ हिस्सा लॉबी होता है ।

किसी भी टीम का खिलाड़ी डिफेंडर या रेडर को छुए बिना लॉबी में नही जा सकता है ।

अगर डिफेंस में 3 से कम खिलाड़ी हो तो उस टीम के पास सुपर टैकल (रेडर को पकड़ने पर 2 पॉइंट) करने का मौका होता है ।

अगर कोई दल के रेडर दो रेड में पॉइंट नही लाते हैं तो तीसरी रेड डू और डाई होती है । या तो पॉइंट ले यह पॉइंट दूसरी टीम को दे।
Attachments:

Anonymous: thanks umar
umarfarooq786: it's ok
Similar questions