Hindi, asked by Kumlong, 2 months ago

abstract noun of परिश्रम in hindi pls​

Answers

Answered by deepakjishrivastav2
1

Answer:

3)भाववाचक संज्ञा :-थकान, मिठास, बुढ़ापा, गरीबी, आजादी, हँसी, चढ़ाई, साहस, वीरता आदि शब्द-भाव, गुण, अवस्था तथा क्रिया के व्यापार का बोध करा रहे हैं। इसलिए ये 'भाववाचक संज्ञाएँ' हैं।

इस प्रकार-

जिन शब्दों से किसी प्राणी या पदार्थ के गुण, भाव, स्वभाव या अवस्था का बोध होता है, उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे- उत्साह, ईमानदारी, बचपन, आदि । इन उदाहरणों में 'उत्साह' से मन का भाव है। 'ईमानदारी' से गुण का बोध होता है। 'बचपन' जीवन की एक अवस्था या दशा को बताता है। अतः उत्साह, ईमानदारी, बचपन, आदि शब्द भाववाचक संज्ञाए हैं।

हर पदार्थ का धर्म होता है। पानी में शीतलता, आग में गर्मी, मनुष्य में देवत्व और पशुत्व इत्यादि का होना आवश्यक है। पदार्थ का गुण या धर्म पदार्थ से अलग नहीं रह सकता। घोड़ा है, तो उसमे बल है, वेग है और आकार भी है। व्यक्तिवाचक संज्ञा की तरह भाववाचक संज्ञा से भी किसी एक ही भाव का बोध होता है। 'धर्म, गुण, अर्थ' और 'भाव' प्रायः पर्यायवाची शब्द हैं। इस संज्ञा का अनुभव हमारी इन्द्रियों को होता है और प्रायः इसका बहुवचन नहीं होता।

भाववाचक संज्ञाएँ बनाना

भाववाचक संज्ञाओं का निर्माण जातिवाचक संज्ञा, विशेषण, क्रिया, सर्वनाम और अव्यय शब्दों से बनती हैं। भाववाचक संज्ञा बनाते समय शब्दों के अंत में प्रायः पन, त्व, ता आदि शब्दों का प्रयोग किया जाता है।

(1) जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाना

जातिवाचक संज्ञा भाववाचक संज्ञाा जातिवाचक संज्ञा भाववाचक संज्ञाा

स्त्री- स्त्रीत्व भाई- भाईचारा

मनुष्य- मनुष्यता पुरुष- पुरुषत्व, पौरुष

शास्त्र- शास्त्रीयता जाति- जातीयता

पशु- पशुता बच्चा- बचपन

दनुज- दनुजता नारी- नारीत्व

पात्र- पात्रता बूढा- बुढ़ापा

लड़का- लड़कपन मित्र- मित्रता

दास- दासत्व पण्डित- पण्डिताई

अध्यापक- अध्यापन सेवक- सेवा

(2) विशेषण से भाववाचक संज्ञा बनाना

विशेषण भाववाचक संज्ञा विशेषण भाववाचक संज्ञा

लघु- लघुता, लघुत्व, लाघव वीर- वीरता, वीरत्व

एक- एकता, एकत्व चालाक- चालाकी

खट्टा- खटाई गरीब- गरीबी

गँवार- गँवारपन पागल- पागलपन

बूढा- बुढ़ापा मोटा- मोटापा

नवाब- नवाबी दीन- दीनता, दैन्य

बड़ा- बड़ाई सुंदर- सौंदर्य, सुंदरता

भला- भलाई बुरा- बुराई

ढीठ- ढिठाई चौड़ा- चौड़ाई

लाल- लाली, लालिमा बेईमान- बेईमानी

सरल- सरलता, सारल्य आवश्यकता- आवश्यकता

परिश्रमी- परिश्रम अच्छा- अच्छाई

गंभीर- गंभीरता, गांभीर्य सभ्य- सभ्यता

स्पष्ट- स्पष्टता भावुक- भावुकता

अधिक- अधिकता, आधिक्य गर्म- गर्मी

सर्द- सर्दी कठोर- कठोरता

मीठा- मिठास चतुर- चतुराई

सफेद- सफेदी श्रेष्ठ- श्रेष्ठता

मूर्ख- मूर्खता राष्ट्रीय राष्ट्रीयता

(3) क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना

क्रिया भाववाचक संज्ञा क्रिया भाववाचक संज्ञा

खोजना- खोज सीना- सिलाई

जीतना- जीत रोना- रुलाई

लड़ना- लड़ाई पढ़ना- पढ़ाई

चलना- चाल, चलन पीटना- पिटाई

देखना- दिखावा, दिखावट समझना- समझ

सींचना- सिंचाई पड़ना- पड़ाव

पहनना- पहनावा चमकना- चमक

लूटना- लूट जोड़ना- जोड़

घटना- घटाव नाचना- नाच

बोलना- बोल पूजना- पूजन

झूलना- झूला जोतना- जुताई

कमाना- कमाई बचना- बचाव

रुकना- रुकावट बनना

Explanation:

Answered by reenasingh281280
0

भाव वाचक होता ह।ओकोकोकोक

Similar questions