Hindi, asked by amansharma9382, 1 year ago

AC or freez me kaun si gas hoti hai?

Answers

Answered by dishapatani24
11
nitrogen gas is present in mostly cool things like ac and refrigerator
Answered by dualadmire
5

फ्रेओन गैस। (freon gas)

ए.सी. और फ्रिज में फ्रेओन गैस का प्रयोग किया जाता रहा है चीज़ों को ठंडा रखने के लिए या ठंडक पहुंचाने के लिए।

लेकिन आधुनिक फ्रिज और ए.सी. में फ्रेओन गैस का इस्तेमाल नहीं किया जाता। जबसे इस बात की पुष्ठी हुई है की ए.सी. और फ्रीज से निकल रही गैस के कारण पर्यावरण और ओज़ोन परत को नुक्सान पहुँच रहा है,तब से ऐसी तकनीक की खोज की जा रही थी जिससे ओज़ोन की परत को सुरक्षित रखा जा सके।

आधुनिक फ्रिज में फ्रेओन की जगह टेट्राफ्लोरोईथन का इस्तेमाल एक रेफ्रिजेरंट की तरह किया जा रहा है, जिससे ओज़ोन को कोई नुक्सान नहीं पहुंचता।

Similar questions