Hindi, asked by mangal07902singh, 1 month ago

अच्छी आदतों के बारे में 10 वाक्य लिखिए​

Answers

Answered by pandasoumitra2011
0

Answer:

हमें रात को सही समय पर सोना चाहिए, जिससे की हम सुबह जल्दी और सही समय पर जाग सकते हैं और यह आदत हमारे स्वास्थ के लिए काफी अच्छी आदत है। हमे प्रातः जल्दी उठकर बैठना चाहिए, अपने हाथ की हथेली को देखते आंख बंद करके अपने हाथों को चेहरे पर फेर कर अपने ईश्वर का ध्यान करना चाहिए।

Attachments:
Answered by ishanjadli111
2

Answer:

अच्छी आदतें हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। अच्छी आदतेंहमेंअक्सर बचपन के दिनों में सिखायी जाती है और यह जीवन के अन्त तक हमारे साथ रहती है। यहां नीचे हम तीन विभिन्न शब्द सीमा के निबंध में अच्छी आदतों के कई पहलुओं के बारे में जानने की कोशिश करेंगे। इन निबंधों में अच्छी आदतों के सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं को छुने की कोशिश की गयी है। आशा है कि आप इसे अच्छे से पढ़ कर अपनी अच्छी आदतों में शामिल करने की कोशिश करेगें।

अच्छी आदतों पर छोटे और बड़े निबंध (Short and Long Essays on Good Habits in Hindi)

निबंध 1 (300 शब्द) – अच्छी आदतों के फायदे

परिचय

अच्छी आदतें जीवन को बेहतर और सफल बनाने के लिए बहुत आवश्यक होती है। यह केवल उनके लिए फायदेमंद नही होता जो इनका पालन करते है बल्कि ये आपके आस-पास दूसरे लोगों के लिए भी बहुत अच्छा होता है।

सफल जीवन में अच्छी आदतों का महत्व

जीवन को सफल बनाने के लिए अच्छी आदतें बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। अच्छी आदतें किसी भी व्यक्ति को उसके जीवन में उसकी पढ़ाई, करियर, और निजी जीवन को निरंतर अच्छा बनाने में मदद करती है। वही दूसरी तरफ कोई अन्य व्यक्ति बुरी आदतों के साथ चाहे वो कितना भी प्रभावी हो, एक दिन अपनी सफलताओं को खो देता है।

Similar questions