Hindi, asked by asutoshkumar24034, 1 day ago

अच्छा बनाने की स्थिति में क्या चाहते हैं​

Answers

Answered by divyanshugb
2

Answer:

जब मैं अपनी प्राथमिक कक्षाओं मे था तो मैने अपने स्कूल के वार्षिक समारोह मे प्रदर्शन किया था, और उसके लिए मुझे सम्मानित भी किया गया था। यह मेरे लिए एक जागृत करने वाली घटना थी क्योकि तब मैं छोटा था। मुझे आज भी उन तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देती है। जैसे सभी ने मुझे चीयर किया और वास्तव मे मुझे बहुत खुशी महसूस हुई। डांस (नाच) ने हमेशा ही मुझे अकर्षित किया और मै स्कूल जाने के बजाय अपने डांस क्लास जाने के लिए ज्यादा उत्साहित रहता था। मेरे माता-पिता मे मुझे एक डांस क्लास मे भर्ती कराया, जहां मै रोजाना नई शैली और तकनीक सिखता हूं। मैं अपने शिक्षकों की बात पर ध्यान देता हूं और रोज उसका अभ्यास करता हूं। मेरी मां भी मेरे लिए बहुत मेहनत करती है, वो मुझे डांस क्लास के लिए ले जाती है, फिर उसके बाद ट्यूशन क्लास के लिए ले जाती है। जब वह वापस घर आती है, तो हमारे लिए खाना भी बनाती है और मै अपने माता-पिता की उम्मीदों को कभी निराश नही होने देना चाहता।

Similar questions