Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

अच्छा है, कुछ भी नहीं। कलम थी, वह भी चोरी चली गई। अच्छा है, कुछ भी नहीं—मेरे पास।' - मूवी कैमरा, टेप रिकॉर्डर आदि की तीव्र उत्कंठा होते हुए भी लेखक ने अंत में उपर्युक्त कथन क्यों कहा?

Answers

Answered by nikitasingh79
131
उत्तर :
लेखक चाहता था कि यदि उसके पास मूवी कैमरा होता तो वह इस बाढ़ के दृश्य की फ़िल्म बनाता और टेप रिकॉर्डर में वह उन सब आवाज़ों को रिकॉर्ड करता जो बाढ़ के कारण पैदा हो रही थी। इनके अभाव में वह बाढ़ पर लेख लिखना चाहता था परंतु कलम चोरी हो जाने से वह ऐसा भी नहीं कर पाया। आख़िर में वह अच्छा है कुछ भी नहीं मेरे पास यह कहता है क्योंकि इन सब के अभाव में वह इस बाढ़ की विभीषिका को पूर्ण रूप से अपने मन में संजोकर रख सका।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by uraj91016
21

Explanation:

लेखक चाहता था कि यदि उसके पास मूवी कैमरा होता तो वह इस बाढ़ के दृश्य की फ़िल्म बनाता और टेप रिकॉर्डर में वह उन सब आवाज़ों को रिकॉर्ड करता जो बाढ़ के कारण पैदा हो रही थी। इनके अभाव में वह बाढ़ पर लेख लिखना चाहता था परंतु कलम चोरी हो जाने से वह ऐसा भी नहीं कर पाया। आख़िर में वह अच्छा है कुछ भी नहीं मेरे पास यह कहता है क्योंकि इन सब के अभाव में वह इस बाढ़ की विभीषिका को पूर्ण रूप से अपने मन में संजोकर रख सका।

Similar questions