अच्छी हवा व मिश्रण विशेषता के अतिरिक्त की तुलना में कौन सी अन्य कपन्न फ्लास्क सुविधाएँ हैं?
Answers
अच्छी हवा व मिश्रण विशेषता (विलोडित हौज बायोरिएक्टर) में कपन्न फ्लास्क की तुलना में निम्नलिखित अतिरिक्त विशेषताएं होती हैं -
(1) विलोडित हौज बायोरिएक्टर द्वारा व्यापक पैमाने पर व्यावसायिक जैव प्रौद्योगिकी उत्पाद प्राप्त किए जा सकते हैं जबकि कपन्न फ्लास्क में प्रयोगशाला में थोड़ी मात्रा में ही उत्पाद प्राप्त हो पाते हैं।
(2) विलोडित हौज बायोरिएक्टर मैं ताप नियंत्रण तंत्र पीएच (pH) नियंत्रण तंत्र एवं झाग नियंत्रण तंत्र जैसी विशेषताएं होती है।
(3) इसमें प्रतिचयन द्वारा संवर्धन की थोड़ी-थोड़ी मात्रा को समय-समय पर निकाला जा सकता है।
(4) इसकी सफाई करना व इसका निर्जमीकरण अपेक्षाकृत आसान होता है ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (जैव प्रौद्योगिकी : सिद्धांत एवं प्रक्रम) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14961620#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
क्या सुकेंद्रकी कोशिकाओं में प्रतिबंधन एंडोन्यूक्लिएज मिलते हैं? अपने उत्तर सही सिद्ध कीजिए।
https://brainly.in/question/14962367#
मानव की एक कोशिका में डीएनए की मोलर सांद्रता क्या होगी? अपने अध्यापक से परामर्श लीजिए।
https://brainly.in/question/14962235#
Answer:
(2) विलोडित हौज बायोरिएक्टर मैं ताप नियंत्रण तंत्र पीएच (pH) नियंत्रण तंत्र एवं झाग नियंत्रण तंत्र जैसी विशेषताएं होती है।