Hindi, asked by ubaid12387, 7 months ago

"अच्छा मुझे ज्यादा वक्त नही है जल्दी से दो ठो निकाल दो " उपयुक्त मे ठो का प्रयोग किस शब्द के लिए हुआ है ।​

Answers

Answered by rajveer642
1
प्रस्तुत वाक्य में ‘ठो’ शब्द का प्रयोग किसी वस्तु-विशेष के लिए किया गया है।

यहाँ किसी वस्तु-विशेष के दो खण्डों को देने के लिए कहा गया है।




‘ठो’ जैसे बिना अर्थ के शब्दों का प्रयोग कर वाचक या लेखक उस वाक्य में स्थानीय भाषा एवं बोल-चल की भाषा का तत्व या सार लाता है। इससे श्रोता या पाठक को ना केवल बोलचाल की भाषा का ज्ञान होता है बल्कि, इसके साथ-साथ उसे वाक्य के संदर्भ में समय और स्थान का भी पता चलता है।


उम्मीद है कि आपको मेरी मदद से फ़ायदा हुआ होगा। कृपया मेरे इस उत्तर पर thanks का बटन दबाएँ और इसे brainliest answer मार्क करें।

धन्यवाद
Similar questions