अच्छे और बुरे का क्या मापदंड है ? हमारा अच्छा या बुरा , सुख या दुख , हानि या लाभ हम तक ही सीमित नहीं है । जिससे हमारे देश को हानि हो , उससे हमारा कभी लाभ नहीं हो सकता | प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह कोई ऐसा काम न करे जिससे उसके राष्ट्र की स्वतंत्रता या समाज को धक्का पहुँचे । महात्मा गाँधी जी के शब्दों में - " यदि लाभ पहुंचाना चाहते हैं तो गरीब से गरीब व्यक्ति को भी अपने कर्म दवारा लाभ पहुँचाओ । " देश का प्रत्येक नागरिक देश का योदधा है । केवल सीमा पर पहरा देने वाले सैनिक ही योदधा नहीं होते , युद्ध में जय बोलने वालों का भी महत्व है | उसके जयनाद से वीरों में उत्साह और उमंग पैदा होता है । मैच खेलते समय दर्शकों की तालियों से खिलाड़ियों में जोश उत्पन्न होता है । वे तीव्र गति से खेलते हैं । हारते हुए मैच को भी जीत जाते हैं । इससे सिद्ध होता है कि देश का हर नागरिक किसी न किसी रूप में देश के काम आता है । निम्नलिखित में से निर्देशानुसार सर्वाधिक उपयुक्त विकल्पों का चयन कीजिए |
Answers
Answered by
0
देश की जीत हमारी ️ देश का दुख हमारा दुख देश का सुख हमारा सुख जय हिंद जय भारत
Similar questions