CBSE BOARD XII, asked by SHIVA72552y, 3 months ago

अच्छे पड़ोसी में कौन-कौन से गुण होने चाहिए इस विषय पर बातचीत करती दो महिलाओं बीच 80 से 100 शब्दों में संवाद लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
2

अच्छे पड़ोसी में कौन-कौन से गुण होने चाहिए इस विषय पर बातचीत करती दो महिलाओं बीच संवाद लेखन...

पहली महिला : हमारे जो नए पड़ोसी आए हैं, वह बेहद अच्छे हैं। अब हमको शांति है।

दूसरी महिला : यह तो अच्छी बात हुई। तुम अपने पहले वाले पड़ोसियों से बहुत परेशान हो गई थीं।

पहली महिला : हाँ, सही कह रही हो बहन। उन लोगों ने हमारी नाक में दम कर रखा था। दिनभर लड़ते-झगड़ते रहते और शोर-शराबा करते रहते थे।

दूसरी महिला : हाँ, जब तक हमारे आसपास के पड़ोसी अच्छे ना हों। हमारा जीवन चैन से नही बीत सकता। एक अच्छे या बुरे पड़ोसी से बेहद प्रभावित होता है। एक अच्छा पड़ोसी सदैव मुसीबत संकट की घड़ी में काम आता है, इससे आपसी प्रेम सद्भाव बढ़ता है।

पहली महिला : हाँ, जो नए पड़ोसियों आए हैं, वह बेहद सहयोगी हैं, बेहद मिलनसार हैं। समय-बेसमय हमारे घर नहीं आते और किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो, हमेशा मदद के लिए तत्पर रहते हैं। पहले वाले पड़ोसी तो बेहद झगड़ालू थे, सीधे मुँह बात तक नहीं करते थे।

दूसरी महिला : यह बहुत अच्छी बात हुई। चलो तुम्हारा जीवन सुकून से गुजरेगा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

स्कुलो में शिक्षा पर दो महिलाओं का संवाद लेखन कीजिए।

https://brainly.in/question/5600891  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by barani79530
0

Explanation:

please mark as best answer and thank me

Attachments:
Similar questions