Political Science, asked by anturamsmile, 5 months ago

अच्छे संपादक की के क्या-क्या गुण होते हैं​

Answers

Answered by Abhinav014183
1

Answer:

एक अच्छे संपादकीय में अपेक्षित गुण होने अनिवार्य हैं –

संपादकीय लेख की शैली प्रभावोत्पादक एवं सजीव होनी चाहिए।

भाषा स्पष्ट, सशक्त और प्रखर हो।

चुटीलेपन से भी लेख अपेक्षाकृत आकर्षक बन जाता है।

संपादक की प्रत्येक बात में बेबाकीपन हो।

ढुलमुल शैली अथवा हर बात को सही ठहराना अथवा अंत में कुछ न कहना-ये संपादकीय के दोष माने जाते हैं,अतः संपादक को इनसे बचना चाहिए

Explanation:

1. दाऊद पर पाक को और सुबूत

डॉन को सौंप सच्चे पड़ोसी बने जनरल

भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के चेहरे से नकाब नोच फेंका है। मुंबई बमकांड के प्रमुख अभियुक्तों में से एक और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के पाक में होने के कुछ और पक्के सुबूत मंगलवार को नई दिल्ली ने इस्लामाबाद को सौंपे हैं। इनमें प्रमाण के तौर पर दाऊद के दो पासपोर्ट नंबर पाकिस्तान को सौंपे हैं। यही नहीं, भारत सरकार ने दाऊद के पाकिस्तानी ठिकानों से संबंधित कई साक्ष्य भी जनरल साहब को भेजे हैं। इनमें दो पते कराची के हैं। भारत एक लंबे समय से पाकिस्तान से दाऊद के प्रत्यर्पण की माँग करता आ रहा है। अमेरिका भी बहुत पहले साफ कर चुका है कि दाऊद पाक में ही है। पिछले दिनों बुश प्रशासन ने वांछितों की जो सूची जारी की थी, उसमें दाऊद का पता कराची दर्ज है। दरअसल अलग-अलग कारणों से भारत, अमेरिका और पाकिस्तान के लिए दाऊद अह्म होता जा रहा है। भारत का मानना है कि 1993 में मुंबई में सिलसिलेवार धमाकों को अंजाम देने के बाद, फरार डॉन अब भी पाकिस्तान से बैठकर भारत में आतंकवाद को गिजा-पानी मुहैया करा रहा है।

अमेरिका ने दाऊद को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादियों की फेहरिस्त में शामिल कर लिया है। वाशिंगटन का दावा है कि दाऊद कराची से यूरोप और अमेरिकी देशों में ड्रग्स का करोबार भी चला रहा है, लिहाजा उसका पकड़ा जाना बहुत ज़रूरी है। तीसरी तरफ, पाकिस्तान के लिए दाऊद इब्राहिम इसलिए महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि भारत में आतंक फैला रहे संगठनों को जोड़े रखने और उनको पैसे तथा हथियार मुहैया कराने में दाऊद महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। खबर तो यहाँ तक है कि दाऊद ने पाकिस्तान की सियासत में भी दखल देना शुरू कर दिया है और यही वह मुकाम है, जब राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को कभी-कभी दाऊद खतरनाक लगने लगता है। फिर भी, वह उसे पनाह दिए हुए है। जब भी भारत दाऊद की माँग करता है, पाक का रटा-रटाया जवाब होता है कि वह पाकिस्तान में है ही नहीं पिछले दिनों परवेज मुशर्रफ ने कोशिश की कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों और इंटरपोल की फेहरिस्तों से दाऊद के पाकिस्तानी पतों को खत्म करा दिया जाए, लेकिन राष्ट्रपति जॉर्ज बुश इसके लिए तैयार नहीं हुए।

भारत के खिलाफ आतंकवाद को पालने-पोसने और शह देने में पाकिस्तान की भूमिका जग-जाहिर है। एफबीआई ने दो दिन पूर्व अमेरिका की एक अदालत में सचित्र साक्ष्यों के साथ एक हलफनामा दायर कर दावा किया है कि पाक के बालाघाट में आतंकी शिविर सक्रिय है। बुधवार को भारत की सर्वोच्च पंचायत संसद में सरकार ने खुलासा किया कि पाक अधिकृत कश्मीर में 52 आतंकी शिविर चल रहे हैं। क्या जॉर्ज बुश इन बातों पर गौर फरमाएँगे? भारत को भी दाऊद चाहिए और अमेरिका को भी, तो क्यों नहीं बुश प्रशासन पाकिस्तान पर जोर डालता है कि वह डॉन को भारत को सौंपकर एक सच्चे पड़ोसी का हक अदा करे। पाकिस्तान के शासन को भी समझना चाहिए, साँप-साँप होता है जिस दिन उनको डसेगा, तब पता चलेगा।

Answered by ahmadfardeen571
1

Answer:

संवाददाता के गुण

  • मूलभूत या बुनियादी जानकारी
  • भाषाविद्
  • अच्छा साक्षात्कारकर्ता
  • टंकण, आशुलेखन, मुद्रलेखन, कम्प्यूटर का ज्ञान
  • संस्कृति का ज्ञान
  • पाठक की रुचि का ज्ञान
  • जिज्ञासु वृत्ति
  • साहस और सहनशीलता

Explanation:

संपादक के कार्य:-  समाचार-पत्र के संपादकीय कार्य का निर्देशन एवं निरीक्षण का महत् दायित्व संपादक के कंधों पर होता है। संपादकीय नीति की दूरी होता है संपादक।

संपादक के विशेषता :- एक अच्छे संपादक में निम्नलिखित गुण व विशेषताएँ होनी चाहिए |

1. संपादक की लेखन की भाषा सरल तथा सुबोध होनी चाहिए।

2. संपादक पूर्णत: विश्वसनीय व ईमानदार हो। संपादकीय में तथ्यों को ईमानदारी से पेश करना चाहिए।

3. संपादक से हमेशा अपेक्षा की जाती है कि वह निष्पक्ष हो, किसी एक पक्ष की ओर न झुका हो।

4. संपादक के लेख में में साहित्यिक पुट भी होना चाहिए।

5. संपादक का लेख बहुत लंबा अथवा बहुत ही छोटा नहीं होना चाहिए।

6. संपादक का सामयिक घटना तथा किसी विशेष समस्या पर प्रमुख रूप से ध्यान हो |

मुख्य उप संपादक के कार्य :- उपसंपादकों को नियमित रूप से कार्य सौंपने का काम मुख्य उपसंपादक के जिम्मे होता है। समाचारों के आकार और प्रकार के प्रति भी वह उत्तरदायी होता है

#SPJ3

Similar questions