Hindi, asked by rarereaper387, 10 months ago

'अच्छा स्वास्थ्य-महा वरदान'(आज की महामारी संकट को देखते हुए) पर अनुच्छेद लिखे|

Answers

Answered by parisingh9
8

Answer:

कोरोना वायरस के कारण जीवन में अनेक छेद हो रहे हैं, जिसके कारण अनेक विसंगतियों को जीवन में घुसपैठ करने का मौका मिल रहा है। हमें मात्र उन छेदों को रोकना है, बंद करना है बल्कि जिम्मेदार नागरिक की भांति जागरूक रहना होगा। यदि ऐसा होता है तो एक ऐसी जीवन संभावना, नाउम्मीदी में उम्मीदी बढ़ सकती है, जो न केवल सुरक्षित जीवन का आश्वासन दे जाए, जीवन का परिष्कार कर जाए, संकट से मुक्ति का रास्ता दे जाये। इस तरह इंसान का कद उठ जाए और आदमी-आदमी को पहचान दे जाए, तभी जीवन को सार्थक कर पाएंगे। प्रयत्न अवश्य परिणाम देता है, जरूरत कदम उठाकर चलने की होती है, विश्वास की शक्ति को जागृत करने की होती है। विलियम जेम्स ने कहा भी है कि विश्वास उन शक्तियों में से एक है जो मनुष्य को जीवित रखती है, विश्वास का पूर्ण अभाव ही जीवन का अवसान है।

Similar questions