Hindi, asked by suniljain88185, 9 months ago

अच्छा स्वास्थ्य महा वरदान पर निबंध लिखो इन हिंदी​

Answers

Answered by pushpamahto308
6

Explanation:

अच्छा स्वास्थ्य हर किसी के लिए जरूरी है जिसके पास अच्छा स्वास्थ होता है वह जीवन में सबसे बड़ा धनी व्यक्ति होता हैं,आज हमारे देश में बहुत सारी तरह-तरह की बीमारी फैली हुई है इन बीमारियों से निपटने के लिए बहुत कोशिश की जा रही है.आज हर कोई व्यक्ति बीमार है चाहे अमीर हो चाहे वह गरीब हो,कहते हैं सबसे बड़ी दौलत अच्छा स्वास्थ होता है कुछ लोगों के पास बहुत सारा पैसा होता है लेकिन पैसे होते हुए भी वह अपना स्वास्थ्य ठीक नहीं कर पाते ऐसे लोगों का पैसा किसी काम का नही हैं।

अच्छा स्वास्थ्य एक इंसान की सबसे बड़ी दौलत होती है,इंसान को अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए अपने जीवन में बहुत सारे उपाय करने चाहिए.सुबह उठकर योगा करना चाहिए और टाइम टेबल पर खाना खाना चाहिए,नाइट में जल्दी सोना चाहिए, सुबह जल्दी जागना चाहिए, सुबह उठकर सूरज की रोशनी में घूमना चाहिए,व्यायाम करना चाहिए इससे हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है अच्छा स्वास्थ्य किसी बहुत बड़ी दौलत से कम नहीं है,किसी भी इंसान के चेहरे को देख कर उसके स्वास्थ्यका पता लग जाता है जिस इंसान का स्वास्थ्य अच्छा होता है बह हमेशा खुश रहता ह,अपने दोस्तों रिश्तेदारों सभी से खुश रहता है जबकि जिसका स्वास्थ्य ठीक नहीं होता उसका किसी काम में ठीक से मन भी नहीं लग पाता.

Similar questions