Hindi, asked by mahisingh3819, 9 months ago

​अचानक बदलू को खाँसी सी आ गई’ उसकी खाँसी को देखकर लेखक ने किस बीमारी का अनुमान लगाया?

Answers

Answered by bhatiamona
0

अचानक बदलू को खाँसी सी आ गई’ उसकी खाँसी को देखकर लेखक ने किस बीमारी का अनुमान लगाया?

अचानक बदलू को खांसी आ गई। उसकी खांसी देखकर लेखक में अनुमान लगाया कि उसे दमा हो सकता है।

व्याख्या :

एक दिन लेखक बदलू के पास बैठा बातें कर रहा था तो बदलू बोलते बोलते अचानक खांसने लगा और बहुत देर तक खांसता रहा। लेखक को लगा कि उसे दमा है। उसकी आयु भी हो चुकी थी, जिससे उसका शरीर ढल चुका था। लेकिन बदलू ने शायद लेखक के मन की बात भाँप ली और बोला, दमा नहीं है। मुझे फसली खांसी है। यह महीने दो महीने से आ रही है, बस 10-15 दिन में ठीक हो जाएगी।

Similar questions