अचानक जब हमारे मेट्रो रुक गई इसमें रचनात्मक लिखिए लगभग 150 शब्दों में
Answers
अचानक जब हमारी मेट्रो रुक गई। इसमें रचनात्मक लिखिए (लगभग 150 शब्दों में)
हमें एक दिन जरूरी काम से कनाट प्लेस जाना था, इसलिए हमने मॉडल टाउन से दिल्ली मेट्रो से जाने का निश्चय किया। मॉडल टाउन से कनॉट प्लेस के लिए सीधी मेट्रो की ट्रेन है। हम टोकन लेकर ट्रेन पकड़ कर मेट्रो में बैठ गए। जैसे ही तीन स्टेशन पार किए अचानक मेट्रो रुक गई। हमें लगा कुछ सिग्नल की समस्या होगी। लेकिन बहुत देर तक जब मेट्रो ने चलने का नाम नहीं लिया तो अजीब सा लगने लगा। अचानक मेट्रो में उद्घोषणा हुई की किसी तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो सेवा 10-15 मिनट के लिए बाधित हुई है। कृपया यात्री संयम बनाए रखें। अब अंडर ग्राउंड मेट्रो के ऐसे वातावरण में संयम बनाना बेहद मुश्किल हो गया था। मेट्रो अचानक रुक जाने से घुटन जैसी हो गई थी। लोग बेचैन होने लगे। एक महिला का गोद में लिया हुआ बच्चा जोर जोर से रोने लगा। लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। अपनी बेचैनी दूर करने के लिए मोबाइल निकाला और उससे खेलने लगा ताकि मन इधर-उधर की बात न सोचे।
कुछ समय बीतने के बाद लगभग 15 मिनट बाद मेट्रो चलना शुरू हुई तो सांस में सांस आई। थोड़ी देर में कनॉट प्लेस आ गया और बाहर निकल कर राहत महसूस हुईय़