Hindi, asked by archanaskmishra1986, 4 months ago

अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने पर उनके अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखिए​

Answers

Answered by HRIDESHRANJAN
3

Answer:

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य जी,

गुरुकुलपब्लिक स्कूल,

सिलचर-३ आसाम

विषय –अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने पर अवकाश हेतु प्रार्थना-पत्र ।

श्रीमान जी ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र हूँ. कल रात से मैं बुखार से पीड़ित हूँ । डॉक्टर ने वायरल फीवर बताया है. अतः श्रीमान जी से निवेदन है मुझे दिनांक…….से…… तक एक सप्ताह का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें. उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगा ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

रमेश कुमार

कक्षा – 8

(अ - ०५ )

(तो आशा करता हूँ आपको ये बीमारी की छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश पत्र का नमूना अच्छा लगा होगा. यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई जानकारी या चाहिए हो तो आप मुझसे पूछ सकते है.)

Similar questions