Academic Literacy का - इन संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 80-100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए। (Paragraph Writing) 40 सच्चे मानव के ये लक्षण, संवेदनाएँ बनाएँ उसे विलक्षण • ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति पशुओं से भिन्नता • हृदय-बुद्धि का मेल
Answers
Answered by
0
Explanation:
नारी ब्रह्म विद्या है, श्रद्धा है, शक्ति है, पवित्रता है, वह सब कुछ है, जो इस संसार में सर्वश्रेष्ठ के रूप में दृष्टिगोचर होता है. नारी कामधेनु है, अन्नपूर्णा है, सिद्धि है, रिद्धि है और वह सब कुछ है जो मानव प्राणि के समस्त अभावों, संकटों का निवारण करती है. यदि नारी को श्रद्धा की भावना अर्पित की जाए, तो वह विश्व के कण-कण को स्वर्गीय भावनाओं से ओत-प्रोत कर सकती है. नारी एक सनातन शक्ति है. वह आदिकाल से उन सामाजिक दायित्वों को अपने कन्धों पर उठाए आ रही है जिन्हें केवल पुरुषों के कंधे पर डाल दिया जाता, तो वह कब का लड़खड़ा गया होता. भौतिक जीवन की लालसाओं को उसकी पवित्रता ने रोका और सीमाबद्ध करके उसे प्यार की दिशा दी. नारी के विषय में पुराणों में यह श्लोक अंकित है
Similar questions