अचल दीपक समान में रहना अलंकार है
Answers
‘अचल दीपक समान रहना’
इस पंक्ति में ‘उपमा अलंकार’ है।
स्पष्टीकरण:
कवि ‘गिरिजाकुमार माथुर’ ने अपनी कविता ‘पंद्रह अगस्त’ की इन पंक्तियों के माध्यम से देश की सुरक्षा के में लगे पहरेदारों को दीपक की तरह अचल रहने का आह्वान किया है और अडिग-अचल पहरेदारों की तुलना अडिग-अचल दीपक से की है, अर्थात दीपक और पहरेदार में समानता दर्शायी गयी है, इस कारण यहाँ पर ‘उपमा’ अलंकार होगा
‘उपमा अलंकार’ की परिभाषा के अनुसार ‘जब किन्हीं दो वस्तुओं के गुण आकृति स्वभाव आदि में बिल्कुल समानता दर्शाई जाए अर्थात दो अलग-अलग वस्तुओं की तुलना की जाए तो वहां पर उपमा अलंकार होता है।’
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
अलंकार से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
नाची अचानक ही उठे ब्लू पावस वन मोर इसमें कौन सा अलंकार है
https://brainly.in/question/25545092
═══════════════════════════════════════════
सखि सोहत गोपाल के, उर गुंजन की माल।
बाहिर लसति मानो पिए दावानल की ज्वाल।।
कौन सा अलंकार है ?
brainly.in/question/10504474
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○