Hindi, asked by jainaahana268, 8 months ago

Acche mitra ke char gun bataye in hindi.
Thanks so much
Anna

Answers

Answered by Adi935
0

शास्त्रों से: जिस व्यक्ति में होते हैं ये 6 गुण, वही होता है आपका सच्चा मित्र

शास्त्रों में सच्चे मित्र और शत्रु को लेकर कई बातें बताई गई हैं, जिन्हें समझ कर कोई भी अपने मित्र और शत्रु को पहचान सकता है।

1. आपकी गलतियों को बताएं

कई लोग ऐसे होते हैं जो आपके प्रिय बने रहने के लिए आपको अपनी गलतियां नहीं बताते, चाहे उसकी वजह से भविष्य में आपका नुकसान ही क्यों न हो जाएं। ऐसे में आपकी गलतियां बताने वाला दोस्त ही आपका सच्चा हितैषी होता है।

2. दूसरों के सामने आपके अवगुण न दिखाएं

सच्चे मित्र की निशानी होती है कि वे आपके अवगुण कभी दूसरों के सामने व्यक्त नहीं करता। अकेले में वह आपकी सभी कमियां और अवगुण बताकर उन्हें सुधारने की सलाह तो देगा, लेकिन दूसरों के सामने आपको नीचा कभी नहीं दिखाएंगा।

3. सभी के सामने आपके गुणों की तारीफ़ करें

सच्चा मित्र वही होता है, जो आपके गुणों की तारीफ़ करने में पीछे नहीं रहे। आज-कल के दौर में हर कोई दूसरों को नीचा दूसरों को नीचे दिखाने में लगा रहता है, ऐसे में दूसरों के सामने आपके गुणों की तारीफ़ करने वाला ही सच्चा मित्र होता है।

4. मुश्किल समय में धन देकर करें मदद

कभी-कभी जीवन में ऐसा समय आ जाता है, जब भावनात्मक सहायता के साथ धन की भी जरुरत होती हैं। ऐसे में कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आता। जो मित्र मुश्किल समय में आपको धन देकर आपकी मदद करें, वो ही सच्चा मित्र है।

5. अच्छे कामों के लिए आपको प्रेरित करें

जो लोग अच्छे कर्म करने के लिए आपको प्रेरित करते हैं, वे ही सच्चे मित्र होते हैं। कई लोग हमारा ध्यान बुरे कामो की ओर आकर्षित करके समय और भविष्य दोनों खराब करते हैं, ऐसा मित्र कभी सच्चा मित्र नहीं होता।

6. बुरे समय में आपका साथ न छोड़ें

किसी भी मनुष्य को ऐसे व्यक्ति की मित्रता पर कभी संदेह नहीं करना चाहिए जो आपके बुरे समय में आपका साथ कभी नहीं छोड़े। अच्छे समय में तो हर कोई उसकी ख़ुशी मनाने आ जाता है, लेकिन बुरे समय में साथ न छोड़ने वाला मित्र ही सच्चा होता है।

Similar questions