Social Sciences, asked by SamratYash2954, 1 year ago

According to maharishi patanjali give the definition of yoga what is importance of yoga present time in hindi

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

योग एक ऐसी साधना है वो जितनी बोलने में आसान लगती है, उतनी ही करने में कठिन है। कुछ लोग इसे आध्यात्मिक रूप से भी जोड़ते हैं। बहुत से लोगों का कहना है कि इसके द्वारा ईश्वर को पाया जा सकता है। परमात्मा को छूने के लिए ये इसलिए उपयोगी मानी जाती हैं, क्योंकि इससे व्यक्ति का मन एकाग्र हो जाता है। और जब कोई व्यक्ति एकाग्रता से योग करता है तो वो कहीं न कहीं परमात्मा को छू पाने में सफल हो ही जाता है, ऐसा लोकमत है। परंतु वहीं कुछ मान्यताओं के अनुसार योग न तो आस्तिक है न ही नास्तिक। असल में ये एक विज्ञान है, जो ईश्वर के बारे में मौन ही रहता है।

Similar questions