History, asked by Srikarchintu6432, 2 months ago

Accordingto you that where the two positive and two negative effect of British rule on India?

Answers

Answered by priyasaini70000
1

Answer:

मेरे अनुसार ब्रिटिश शासन के दो नकारात्मक व सकारात्मक परिणाम निम्नलिखित है .......नकारात्मक प्रभाव यह है कि ब्रिटिश शासन के आने से हमने अपनी संस्कृति और अपने भारत जैसे सोने की चिड़िया कहा जाता था ।उसे खो दिया और आज भी हम उसे पाने के प्रयास में लगे हुए हैं दूसरा नकारात्मक प्रभाव यह है कि ब्रिटिश शासन की वजह से हमारे किसानों, मजदूरों ,महिलाओं ,बच्चों और बहुत सारे क्रांतिकारियों ने अनेक प्रकार की यातनाएं सही और लड़ते लड़ते शहीद हो गए।

सकारात्मक प्रभाव ..

ब्रिटिश शासन के सकारात्मक प्रभाव या है कि ब्रिटिशर्स ने ही हमें आधुनिकता की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज हमारे देश में रेल की पटरी या और हमारे देश की कानून व्यवस्था ,राजनीतिक व्यवस्था सब उन्हीं से लिया गया है और उन्हीं के अत्याचारों के कारण हमारे भारत वासियों के अंदर राष्ट्रवाद की भावना का उत्पन्न होना और एक सशक्त संविधान की रचना कर देना जो अखंड है यह केवल ब्रिटिश शासन के कारण ही संभव हो पाया।

Explanation:

वैसे तो क्वेश्चन में दो नकारात्मक प्रभाव पूछे गए हैं लेकिन एक और है जो मैं कहना चाहती हूं वह यह है कि ब्रिटिशर्स के आने से हम अपनी मातृभाषा हिंदी को बहुत हद तक भूल बैठे हैं अगर किसी को इंग्लिश नहीं आती जो हमारी अपनी भाषा नहीं बल्कि उनकी की भाषा है तो उसे अनपढ़ समझा जाता है । जबकि जो हमारी मातृभाषा है वह बहुत बुरी तरीके से भूल जा चुकी है । आजकल के बच्चों को हिंदी में तो गिनती आती नहीं है परंतु इंग्लिश में काउंटिंग बहुत अच्छे से आती है .......

Answered by krina53
0
The British, by building a national infrastructure of rails and telegraphs and by ruling the country as a single unit, did bring relative peace and unity to India. They also increased India’s presence on the stage of global trade, which benefited some upper-class Indians. British rule, however, was mostly devastating for Indians: its mercantile system of trade ruined indigenous economies and its cash-crop policies wreaked havoc on India’s environment and left its population vulnerable to famines, which killed millions in the late 19th century.
Similar questions