acha mitra banaki ki praina mai anuj ko patra likhiye
Answers
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
दिनांक ,,,,,,,,,,
प्रिय मित्र अनुज,
मैं यहां कुशल हूं और तुम्हारी कुशलता की आशा करता हूं। तुमने जो राहुल साथ किया वह बहुत बुरा है तुम्हें उसके साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था। तुम्हें पता है यदि तुम किसी की मदद करोगे अपने मित्र की तो फिर वह भी तुम्हारी मदद करेंगे तुम्हारे मुश्किल वक्त मैं। उसने तुम्हारे साथ इतना अच्छा व्यवहार किया और तुमने उससे मारा यह बहुत बुरी बात है तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था जब वह तुम्हारा अच्छा मित्र था तो तुम्हारी लड़ाई होने के बाद तुम्हें उसे निपटा देना चाहिए था परंतु तुमने तो उसे और बढ़ा दिया अब उसने अपने माता-पिता के पास जाकर तुम्हारी शिकायत की और तुम्हें स्कूल से कुछ दिनों के लिए बाहर कर दिया गया तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था हमें अच्छा मित्र बनना चाहिए। यही तुम्हारे लिए मेरी तरफ से एक बहुत बड़ी सीख है।
आशा करता हूं तुम अब अच्छे मित्र बनोगे और मेरे साथ अच्छे से व्यवहार करोगे राहुल से भी माफी मांगोगे।
तुम्हारा मित्र
क ख ग