Acha vyvhar ke labh par anuched
Answers
Answered by
1
Answer:
इंसानियत की पहचान इससे नहीं होती कि आप अपने से बड़ी हैसियत वालों से अच्छा व्यवहार करते हैं, बल्कि इससे होती है कि आप अपने से छोटी हैसियत वालों के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं।
इसकी वजह साफ है। बड़ी हैसियत वालों से अच्छा व्यवहार व्यावहारिक शिष्टाचार के कारण किया जा सकता है। यानी, इसके अलावा दूसरा विकल्प ही नहीं होता। बड़ी हैसियत वालों से कोई खराब या अभद्र व्यवहार करने की तो सोच ही नहीं सकता, उनसे व्यावहारिक शिष्टाचार के तहत अच्छा व्यवहार न करने का खयाल भी मन में नहीं ला सकता। अपने से छोटी हैसियत वालों का अपमान कर देने, उन्हें अकारण प्रताड़ित करने और हमेशा उन्हें अपने जूते की नोक पर समझने का चलन बढ़ता जा रहा है।
लेकिन यह सही नहीं है ।
Similar questions