Hindi, asked by Arsh8299, 1 year ago

Ache swabhav par anuched in hindi

Answers

Answered by Drishyathomas10
4
बचपन में एक कहावत पढ़ी थी:
इंसानियत की पहचान इससे नहीं होती कि आप अपने से बड़ी हैसियत वालों से अच्छा व्यवहार करते हैं, बल्कि इससे होती है कि आप अपने से छोटी हैसियत वालों के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं।
इसकी वजह साफ है। बड़ी हैसियत वालों से अच्छा व्यवहार व्यावहारिक शिष्टाचार के कारण किया जा सकता है। यानी, इसके अलावा दूसरा विकल्प ही नहीं होता। बड़ी हैसियत वालों से कोई खराब या अभद्र व्यवहार करने की तो सोच ही नहीं सकता, उनसे व्यावहारिक शिष्टाचार के तहत अच्छा व्यवहार न करने का खयाल भी मन में नहीं ला सकता। अपने से छोटी हैसियत वालों का अपमान कर देने, उन्हें अकारण प्रताड़ित करने और हमेशा उन्हें अपने जूते की नोक पर समझने का चलन बढ़ता जा रहा है।
समाज में व्यक्तिगत पारिवारिक, सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि और परिस्थिति ही हर व्यक्ति के चरित्र का निर्माण करती है। इन सबका संतुलन सही हो, तो चरित्र भी अच्छा बनता है और इनका संतुलन जरा सा गड़बड़ाते ही चरित्र भी गड़बड़ा जाता है। चरित्र भी एक व्यापक चीज है, हालांकि लोग अक्सर इसे बहुत संकुचित अर्थ और दायरे में देखते हैं। किसी का जो भी व्यक्तित्व होता है, उसे बनाने में उसके चरित्र का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसके विपरीत अक्सर संभव नहीं होता। यानी, यह जरूरी नहीं कि अच्छे व्यक्तित्व वाले किसी व्यक्ति का चरित्र भी अच्छा हो। मगर चरित्र अच्छा होने पर व्यक्तित्व निश्चय ही बहुत अच्छा होगा।
आखिर यह चरित्र है क्या?
दरअसल हाल में एक सेमिनार में 10वीं क्लास की एक छात्रा ने मुझसे यह सवाल किया था और इसके जवाब में मैंने उसे शुरू में बतायी गई कहावत सुनायी थी। मुझे लगा कि चरित्र की सबसे अज्छी परिभाषा यही हो सकती है कि मोटे तौर पर लोग दूसरों से जैसा व्यवहार करते हैं, वही उनके चरित्र का पैमाना हो सकता है। यों तो चरित्र की और भी बहुत सी परिभाषाएं और पैमाने हैं, पर आजकल के माहौल में दूसरों से व्यवहार ही किसी के चरित्र का सटीक मानदंड लगता है।
इसे इस तरह भी समझा जा सकता है कि अगर कोई व्यक्ति ऐसे लोगों से विनम्रता, सौहार्द और सद्भाव का व्यवहार करे, जिनसे ऐसा व्यवहार करना उसकी मजबूती न हो, तो उसे सच्चरित्र व्यक्ति माना जा सकता है। यह जरूरी नहीं है ऐसा न करने वाला दुश्चरित्र ही होगा, मगर वह सच्चरित्र तो बिल्कुल नहीं होगा।
चरित्र को मापने का यह पैमाना आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कभी भी आजमा सकते हैं और सही लगे तो अपना भी सकते हैं। हम सभी का पाला बड़े लोगों से भी पड़ता है और छोटे लोगों से भी। मगर हम संबंध हैसियत देखकर बनाते हैं। दूसरों को उनकी सामाजिक स्थिति के अनुसार भाव देते हैं। हालांकि इसे अच्छा बिलकुल नहीं कहा जा सकता।
मेरे एक मित्र के पिता के दो सिनेमाघर हैं। बचपन में जब भी मैं उनके घर जाता था, तो उनकी शानो-शौकत देखकर चकित रह जाता था। सर्दियों में रविवार को वे अपने लॉन में एक बड़ी सी ईजी चेयर पर आराम से अधलेटे होकर धूप सेकते थे। वे उस दौरान गुड़ और मूंगफली खाते रहते थे। एक कटोरे में गुड़ की डलियां रखी होतीं और एक बड़ी सी टोकरी में मूंगफली। कभी-कभी एक परात में उबले हुए सिंघाड़े रखे होते। वे बच्चों को तो ये सब खिलाते ही, उनका जो भी नौकर काम पर आता या काम खत्म करके घर जाता, उसे भी खाने को यह सब देते। ड्राइवर, माली, सफाई करने वाला, दरबान, सबकी मुट्ठी में वे मूंगफली और गुड़ की डली जरूर रखते। उन्हें देखकर लगता ही नहीं था कि वे किसी में कोई भेदभाव करते हैं। इसीलिए सब उन्हें बहुत मानते थे।
जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा, तो अस्पताल में इतनी भीड़ इकट्ठा हो गई कि डॉक्टरों को उन लोगों से वहां से जाने की अपील करनी पड़ी। तीमारदारी में घर के सदस्यों से ज्यादा बाहर के लोग हाजिर रहते। जब वे ठीक होकर घर लौटे, तो उन्होंने सबको दावत दी। लोग फिर उनके मुरीद हो गये।
मेरे एक और मित्र के पिता की शुगर मिल थी। उनकी आदत एकदम उलटी थी। वे हर समय हर किसी को डांटते रहते। बिना किसी की गलती के भी उनका रवैया बेहद सख्त रहता। नतीजा यह हुआ कि कोई भी उनकी परवाह नहीं करता था। पीठ पीछे सब उन्हें खड़ूस कहते थे। एक बार उन्हें टायफाइड हुआ। सबने खैर मनायी कि चलो बाऊजी कुछ दिन तो शांत रहेंगे।
बचपन के इन दो उदाहरणों ने मुझे अपने जीवन में बहुत जल्दी किसी के भी व्यक्तित्व और चरित्र को मापने का पैमाना दे दिया था। हम सभी अगर याद करें कि जीवन में हमारा वास्ता जितने लोगों से पड़ता है, बरसों बाद उनमें से शायद 10 प्रतिशत लोग ही हमें याद रहते हैं। और उनमें से भी शायद 10 प्रतिशत लोग अच्छी आदतों, व्यवहार, व्यक्तित्व तथा चरित्र के लिए याद रहते हैं। मोटे तौर पर यह माना जा सकता है कि अपने जीवन में आये कुल लोगों में से हम महज एक प्रतिशत को ही उनके अच्छे स्वभाव के लिए याद रखते हैं।
यह निष्कर्ष मैंने अपने अनेक मित्रों, परिचितों और रिश्तेदारों से बात करके निकाला है। इसका यही मतलब हुआ कि हरेक के जीवन में करीब 99 प्रतिशत लोग ऐसे आते हैं, जिनका स्वभाव और व्यवहार उसे पसंद नहीं आता। सचमुच, दुनिया में दूसरों का मन जीतने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है। इस आंकड़े में फिल्म और क्रिकेट स्टारों जैसी हस्तियों को शामिल नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे अपने स्वभाव के बजाय अपने काम से लोगों का मनोरंजन करके उनके दिल में जगह बनाते हैं।
लुब्बेलुआब यही कि इस जटिल समय में स्वस्थ और प्रसन्न रहने के लिए सहज रहना बहुत जरूरी है… और सहज वही रह सकता है जिसने कभी किसी का अपमान न किया हो, किसी का नुकसान न किया हो और किसी से बिना किसी वजह के खराब व्यवहार न किया हो।
Answered by Amarjeet1608
1
1 ache swabhav us yakti ka hota ha jo apna baddo ka addar kara
Similar questions