Hindi, asked by roshni5685, 1 year ago

Achhe nagrik ke gun for ten lines in hindi

Answers

Answered by Devilking08
41
Achhe nagrik ke gun for ten lines in hindi--:

एसा देशवासी, जिसका व्यवहार देश के ; तथा देशवासिओं के हित में हो |

       नागरिक तथा देश का अभिन्न संबंध –नागरिक और देश एक-दुसरे से पूरी तरह जुड़े हुए हैं | किसी देश के नागरिक ही उसका मान-सम्मान बढ़ाते या घटाते हैं | नागरिकों से ही देश की पहचान बनती है |

       देश के नियमों और कानूनों का पालनकर्ता – आदर्श नागरिक वह है जो अपने देश के सभी नियमों-कानूनों का पूरी तरह पालन करने का तात्पर्य है, वह कानून को धोखा देने की कोशिश ण करे | कानून सभी नागरिकों की सामूहिक इछ्दा को दयां में रखते हुए बनाय जाते हैं | अतः नागरिकों को चाहिए कि वे अपने पर संयम रखते हुए उन नियमों का पूरी तरह पालन करें |

Hoping that my answer helps you and I will get a chance to answer your questions in future.
adityaprakash0574
Answered by Anonymous
44
heya डियर !!

यहाँ आपका ans. हैं ।
_____________________________

● अच्छे नागरिक के गुण :-

1) = अच्छे नागरिक देश को समृद्ध एवं खुशहाल बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।

2) = एक अच्छा नागरिक अपने देश व देशवासियों का भला सोचता हैं ।

3) = एक अच्छा नागरिक वह हैं जो देश का नागरिक होने की अपनी सभी जिम्मेदारियों का पालन करें ।

4) = वह ऐसा कोई भी कार्य नहीं करता जिससे देश के नागरिको को दुःख पहुँचे ।

5) = पं जवाहर लाल नेहरू ने कहा था किसी भी देश का नागरिक होने का अर्थ हैं कि देश की सेवा करना ।

6) = अच्छा नागरिक वह होता हैं जो देश की स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति सचेत रहे और उन्हें प्रदूषित होने से बचाए ।

7) = एक अच्छा नागरिक देश की धरोहरो की रक्षा करता हैं व बुजुर्गों का सम्मान करता हैं ।

8) = एक अच्छा नागरिक देश के विकास के प्रति चिन्तित रह कर कुछ न कुछ कार्य करके देश के विकास में अपना योगदान देता हैं ।

9) = अच्छा नागरिक देश के संविधान के प्रति समर्पित देश की रक्षा करता हैं ।

10) = एक अच्छा नागरिक देशद्रोही नहीं होता और ना ही वह करों की चोरी करता हैं ।
_____________________________

Ans. by @lovely ( no. copy )

hope it helps

Thanks for asking !!

Similar questions