Hindi, asked by Anil3943, 1 year ago

Achi aadatein in hindi for forth class students

Answers

Answered by PratikshaMukherjee
1
हम सबको हमेशा अच्छी आदतों का पालन करना चाहिए क्योंकि इससे हम स्वस्थ रहते है अतः सब हैम से प्यार करतें है। हम में अच्छी आदतें होनी चाहिए जैसे :-
1. हमें अपना काम समय पर पूरा करना चाहिए।
2. हमें अपने से बड़ों का आदर करना चाहिए।
3. हमें कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे दूसरों को तकलिफ़ हो ।
4. हमें ऐसे काम करने चाहिए जिससे नाकि सिर्फ हमारा भला हो बल्कि पिरि दुनिया का भला हो।
5. हमें हमेशा साफ़-सुतरां रहना चाहिए।
6. हमें कभी भी झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए क्योंकि अगर हम एक झूठ बोले तो हमें उस झूट को छुपाने के लिए सौ और झूठ बोलने पढ़ते हैं।
7. हमें हमेशा समय का सदुपयोग करना चाहिए।

..............................
आशा है मैं आपकी मदद कर पाई।

PratikshaMukherjee: plss mark me brainliest...
Similar questions