Science, asked by dpal24318, 7 months ago

acids kitne hote hai or kon kon se​

Answers

Answered by unicorn276
2

Explanation:

क्षार (Base) एक ऐसा पदार्थ है जो अम्ल (Acid) के साथ प्रतिक्रिया करके लवण बनाता है. क्षार धातु मुलायम, चमकदार, मानक ताप तथा दाब पर उच्च अभिक्रियाशील होती हैं. कोमलता के कारण यह एक चाकू से आसानी से काटी जा सकती हैं. परन्तु यह शीघ्र अभिक्रिया करने वाले होते हैं, इसलिए इन्हें वायु तथा इनके बीच की रासायनिक अभिक्रिया को रोकने हेतु इन्हें तेल आदि में संग्रहित किया जाता है. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते है कि क्षार क्या होते है, कितने प्रकार के होते है और इसके क्या-क्या गुण है.

क्षार क्या है?

क्षार (base) का स्वाद bitter होता है. क्षार को छूने से साबुन के जैसा महसूस होता है. यह एक ऐसा पदार्थ है, जिसको जल में मिलाने से जल का pH मान 7.0 से अधिक हो जाता है. इसलिए ये लाल लिट्मस पेपर को ब्लू में बदल देता है. यह अम्लीय पदार्थों को OH- आयन दान करता हैं.

उदाहरण: कॉस्टिक सोडा [Caustic soda (sodium hydroxide)], Washing soda (sodium carbonate), पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड (Potassium hydroxide), Slaked lime (calcium hydroxide), आदि. क्या आप जानते हैं कि सभी मेटल ऑक्साइड, मेटल हाइड्रॉक्साइड तथा मेटल कार्बोनेट क्षार (base) होते हैं. क्षार के लगभग रासायनिक गुण अम्ल (Acid) के विपरीत होते हैं. जब क्षार, अम्ल के साथ प्रतिक्रिया करता है तो दोनों एक दूसरे को उदासीन (neutralize) बना देते हैं तथा लवण (salt) एवं पानी (water) बनता है. मेटल के ऑक्साइड (Oxides), हाइड्रोक्साइड (Hydroxides) तथा कार्बोनेट (Carbonate) क्षार ही होते हैं.

Answered by mehershailja
1

Answer:

Boric Acid

Carbonic Acid

Citric Acid

Hydrochloric Acid

Hydrofluoric Acid

Nitric Acid.

Similar questions