Hindi, asked by reuelrhea, 1 year ago

acknowledgement in hindi


Tanvi24: Hey! do u want meaning of ACKNOWLEDGEMENT?

Answers

Answered by sooryakeerthisn
17
नमस्कार मित्र, इसे आप इस प्रकार लिख सकते हैं- मैं अपने सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं, मित्रों, परिवारजन का दिल से आभार प्रकट करता हूँ/करती हूँ, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को बनाने में मेरी सहायता की है। इन्होंने ऐसे समय में मेरी सहायता की और मुझे हिम्मत दी जब में इसे बनाने में स्वयं को असमर्थ महसूस कर रहा था। इन्होंने मेरा साहस बढ़ाया और मुझे अपना कीमती समय दिया। इनके बहुमूल्य सुझावों के कारण ही मेरा प्रोजेक्ट बिना किसी कठिनाई के पूर्ण हो पाया है। इनका में जितना भी आभार प्रकट करूँ वह कम है। आप सबका मैं एक बार फिर आभार प्रकट करता हूँ।
Answered by Anonymous
1

Answer:

हिन्दी परियोजना के लिए आभार प्रकट करना

□ यह परियोजना मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण थी । क्योंकि यह मेरी पहली हिन्दी परियोजना थी । इससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला ।

इस परियोजना ने मुझे समय का महत्व ही सीखा दिया । शुरू में मैंने इसे हल्के में लिया । फिर क्या था ; बाद में पता चला कि इस परियोजना को पूर्ण करने में 5 दिन ही शेष है । यह परियोजना असंभव - सा प्रतीत होने लगा । लेकिन माता - पिता के विचार ने मेरे हौसलों में जान ला दी । मैंने दिन - रात एक कर दी । जिससे आज यह परियोजना पूर्ण हैं । मैं उनका जीवन - भर अहसान मंद रहूंगा ।

उसके बाद मेरी परियोजना का पूर्ण होने में मदद करने का दूसरा श्रेय अध्यापकों को जाता हैं , जिन्होंने मुझ पर विश्वास कर मेरी मनपसंद भाषा हिंदी पर परियोजना बनाने का अवसर प्रदान किया । और मेरे कुछ मित्र भी धन्यवाद के हकदार हैं , जिन्होंने मेरी अत्यंत मदद की

मैं आप सबका सहृदय आभारी रहकर भविष्य में कोई भी मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूँगा ।

मैं आप सबका सहृदय आभारी रहकर भविष्य में कोई भी मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूँगा ।आप सबका बहुत - बहुत धन्यवाद ।

मैं आप सबका सहृदय आभारी रहकर भविष्य में कोई भी मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूँगा ।आप सबका बहुत - बहुत धन्यवाद ।( आपका नाम )

Similar questions