acknowledgement sample in hindi for school project
Answers
Answered by
51
मैं अपने सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं, मित्रों, परिवारजन का दिल से आभार प्रकट करता हूँ/करती हूँ, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को बनाने में मेरी सहायता की है। इन्होंने ऐसे समय में मेरी सहायता की और मुझे हिम्मत दी जब में इसे बनाने में स्वयं को असमर्थ महसूस कर रहा था। इन्होंने मेरा साहस बढ़ाया और मुझे अपना कीमती समय दिया। इनके बहुमूल्य सुझावों के कारण ही मेरा प्रोजेक्ट बिना किसी कठिनाई के पूर्ण हो पाया है। इनका में जितना भी आभार प्रकट करूँ वह कम है। आप सबका मैं एक बार फिर आभार प्रकट करता हूँ
Similar questions