Hindi, asked by Anonymous, 3 months ago

ACTIVITY
4. वाक्य
निम्नलिखित मुहावरों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और इनका प्रयोग करते हुए एक काल्पनिक घटनाक्रम का निकर
कीजिए (एक-दो मुहावरे छूटते हों और नए आते हों तो प्रयोग कर लीजिए)
इन
(Weaving of Story. Mi
धुन का पक्का, अक्ल पर पत्थर पड़ना, आँखें फेरना, आकाश से बातें करना, उँगली उठाना, खून का प्यासा,
कीचड़ उछालना, गोलमाल करना, चैन की बंसी बजाना, धरती पर पाँव न पड़ना, दाने-दाने को तरसना, उलटे
पाँव लौटना, लुटिया डुबोना, नज़र से उतरना, गुड़ गोबर होना।

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

jमुहावरा’ शब्द अरबी भाषा का है जिसका अर्थ है ‘अभ्यास होना’ या ‘आदी होना’। इस प्रकार मुहावरा शब्द अपने–आप में स्वयं मुहावरा है, क्योंकि यह अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर असामान्य अर्थ प्रकट करता है। वाक्यांश शब्द से स्पष्ट है कि मुहावरा संक्षिप्त होता है, परन्तु अपने इस संक्षिप्त रूप में ही किसी बड़े विचार या भाव को प्रकट करता है।

उदाहरणार्थ एक मुहावरा है– ‘काठ का उल्लू’। इसका अर्थ यह नहीं कि लकड़ी का उल्लू बना दिया गया है, अपितु इससे यह अर्थ निकलता है कि जो उल्लू (मूर्ख) काठ का है, वह हमारे किस काम का, उसमें सजीवता तो है ही नहीं। इस प्रकार हम इसका अर्थ लेते हैं– ‘महामूर्ख’ से।

हिन्दी के महत्त्वपूर्ण मुहावरे, उनके अर्थ और प्रयोग

(अ)

1. अंक में समेटना–(गोद में लेना, आलिंगनबद्ध करना)

शिशु को रोता हुआ देखकर माँ का हृदय करुणा से भर आया और उसने उसे अंक में समेटकर चुप किया।

2. अंकुश लगाना–(पाबन्दी या रोक लगाना)

राजेश खर्चीला लड़का था। अब उसके पिता ने उसका जेब खर्च बन्द

करके उसकी फ़िजूलखर्ची पर अंकुश लगा दिया है।

3. अंग बन जाना–(सदस्य बनना या हो जाना)

घर के नौकर रामू से अनेक बार भेंट होने के पश्चात् एक अतिथि ने कहा, “रामू तुम्हें इस घर में नौकरी करते हुए काफी दिन हो गए हैं, ऐसा लगता .. कि जैसे तुम भी इस घर के अंग बन गए हो।”

4. अंग–अंग ढीला होना–(बहुत थक जाना)

सारा दिन काम करते करते, आज अंग–अंग ढीला हो गया है।

5. अण्डा सेना–(घर में बैठकर अपना समय नष्ट करना)

निकम्मे ओमदत्त की पत्नी ने उसे घर में पड़े देखकर एक दिन कह ही दिया, “यहीं लेटे–लेटे अण्डे सेते रहोगे या कुछ कमाओगे भी।”

6. अंगूठा दिखाना–(इनकार करना)

आज हम हरीश के घर ₹10 माँगने गए, तो उसने अँगूठा दिखा दिया।

7. अन्धे की लकड़ी–(एक मात्र सहारा)

राकेश अपने माँ–बाप के लिए अन्धे की लकड़ी के समान है।

Answered by twin319ans0012
1

Answer:

A pinhole camera is a simple camera without a lens but with a tiny aperture (the so-called pinhole)—effectively a light-proof box with a small hole in one side. Light from a scene passes through the aperture and projects an inverted image on the opposite side of the box, which is known as the camera obscura effect.

make me brainlist please

Similar questions