Activity: अपने मोहल्ले की कोई भी एक समस्या सोचेंl दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी समस्या विस्तार से समझाएँl कोशिश करिए कि आप समाधान भी बता पाएँ|
Answers
अपने मोहल्ले की कोई भी एक समस्या सोचेंl दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी समस्या विस्तार से समझाएँl कोशिश करिए कि आप समाधान भी बता पाएँ|
22 मार्च 2020
श्रीमान अरविंद केजरीवाल,
माननीय मुख्यमंत्री दिल्ली,
रोहिनी नगर,
विषय- मोहल्ले में रेड़ी वालों से परेशान का समाधान हेतु दिल्ली के मुख्यमंत्री को एक पत्र |
माननीय मुख्यमंत्री जी,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम पुनीत गुप्ता है | मैं दिल्ली में रोहिनी नगर का रहने वाला हूँ | मैं आपको अपने मोहल्ले में रेड़ी वालों की हरकतों की समस्या के बारे में सूचित करना चाहता हूँ| यहाँ पर सुबह से शाम तक रेड़ी वाले घूमते रहते है यह ले लो कभी यह ले लो | बहार से आवाज़े लगाना तो ठीक कुछ दिनों से यह लोग लोग घर-घर आ जा रहे है और घर आकर तंग करना शुरू कर दिया है|
हम सब बहुत परेशान घर म में कई बार बच्चे , महिलाएं अकेली रहती है तो हमें दर बना रहता है की यह लोग कुछ गलत न करे | मैं आपसे प्रार्थना करना चाहता हूँ की आप इस समस्या के बारे में विचार करे |
मैं आपसे एक समाधान साँझा करना चाहता हूँ आप हमारे मोहल्ले में रेड़ी वालों की संख्या कम कर दें और जो भी सामान बेचने आए उनका पास बना दे और वह घर-घर न आए और किसी को भी तंग न करे |
आशा करता हूँ आप मेरी बात पर विचार करेंगे |
धन्यवाद।
भवदीय,
पुनीत गुप्ता
दिल्ली |