Hindi, asked by sonu7550737746, 9 months ago

Activity: अपने सबसे
अच्छे दोस्त को एक खत
लिखें जिससे आप अभी नहीं
मिल पा रहे। खत में बताएँ
आप रोज़ क्या करते हैं और
जब कुछ दिन बाद उनसे ...
10:56 amo
AUDHADI​

Answers

Answered by PravinRatta
53

सही प्रश्न यह है:

अपने सबसे अच्छे दोस्त को एक खत लिखे जिससे आप अभी नहीं मिल पा रहे खत मे बताएँ आप रोज क्या करते हैं जब कुछ दिन बाद उनसे मिलेगें तो क्या करेगें

दोस्त को इस प्रकार पत्र लिखें

आदर्श नगर,

राजेन्द्र नगर,

पटना

२४ मार्च, २०२०

प्रिय सुनील,

मैं तुमसे बहुत दिनों से नहीं मिल पाया हूं। समय की कमी के कारण हमारी मुलाकात नहीं हो पाई है इसलिए मैं यह पत्र लिख रहा हूं।

हमारे वर्ग में इन दिनों बहुत तरह की क्रियाएं चल रही हैं। सभी छात्रों को प्रोजेक्ट पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। मैं पूरे दिन इसी में लगा रहता हूं इसलिए मुझे समय नहीं मिल पाता है। लेकिन उम्मीद है इस महीने के अंत तक मैं इस परिस्थिति से निकल पाऊंगा। हम जब भी मिलेंगे तो फिल्म देखने चलेंगे तथा किसी अच्छे जगह साथ में भोजन भी करेंगे।

उम्मीद है हम जल्द मिलें तथा साथ में बेहतर समय व्यतीत कर पाए। बाकी मिलने पर बात होगी।

तुम्हारा दोस्त,

राजेश

Answered by PratikRatna
12

Answer:

01, बेली रोड, पटना, बिहार

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

प्रिय मित्र,

शुभ स्नेह !

यहां सब सकुशल है और आशा करता हूं कि तुम भी कुशलतापूर्वक होंगे। प्रिय मित्र, जीवन में एक पल ऐसा आता है कि हमसभी को अपने अपने आवश्यकता के अनुरूप अलग-अलग पथ चलना पड़ता है। इस विवशता में हमलोग एक दूसरे से बिछड़ जाते हैं। अब मेरी हीं विवशता देख लो हम बचपन के दोस्त हैं और पिछले 7 वर्षों से अलग हैं। तुम इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने दिल्ली चले गए और मैं पटना में पत्रकारिता करने लगा। पत्रकारिता के कार्य में इतना उलझ गया हूं कि मिलने का अवसर हीं नहीं मिलता। फिर भी आशा है कि हम शीघ्र मिलेंगे। एक बार पुनः उन्हीं दिनों को जिएंगे, साथ में क्रिकेट खेलेंगे और फ़िल्म देखने जाएंगे। ढ़ेर सारी मस्ती करेंगे। आशा है वो पल शीघ्र आयेगा। ज्यादा क्या लिखूं, अपना ख्याल रखना।

तुम्हारा मित्र

प्रतीक रत्न

रामकृष्ण आनंद

मुखर्जी नगर, नई दिल्ली

Similar questions