Hindi, asked by dhanya267, 10 months ago

Activity
Write
बच्चों सुनना बड़े गौर से
होगी बड़ी भलाई
रखना अपने आसपास तुम
हरदम साफ़-सफ़ाई...
रहे गंदगी पास अगर तो
होती है बीमारी
गाँव गली और नगर की
बिगड़े सेहत सारी
फिर इलाज में अपनी ही तो
जाती आना-पाई...
सब बच्चे अपनाएँ आदत
हाथ सदा धोने की
फिर कैसे होगी गुंजाइश
बीमारी होने की
स्वच्छ रहे तो स्वस्थ रहेंगे
ये ही है सच्चाई...
स्वच्छ देश अभियान में
बच्चों हम सब हाथ बढ़ाएँ,
अपने-अपने नगर-गाँव को
मिलकर के चमकाएँ।
गंदगी प्रदूषण से बचकर
भारत का नवनिर्माण करेंगे।
-डॉ० अजय जनमेजय
(क) कवि आसपास क्या रखने के लिए कह रहे हैं?
(ख) गंदगी के आसपास रहने से क्या होता है?
We
सवाई
(ग) बच्चे कौन-सी आदतें अपनाएँ?
(घ) स्वच्छ रहने से क्या होगा?
(ङ) प्रदूषण से बचकर क्या करेंगे?
(च) काव्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।​

Answers

Answered by NidhiRanjan
1

Explanation:

क) साफ - सफाई

ख)बीमारी

ग)हाथ सदा धोने की

घ)स्वस्थ रहेंगे

ङ)भारत का नव निर्माण करेंगे

च)इस कहानी का शीर्षक साफ सफाई रखा जा सकता है

Answered by harshitaczone9
1

Answer:

(क) कवि आस पास हरदम साफ सफाई रखने के लिए कह रहे हैं।

(ख.) गंदगी के आस पास रहने से बिमारि होती हैं।

(ग.) बच्चे सदा हाथ धोने की आदतें अपनाएँ।

(घ) .स्वच्छ रहने से स्वस्थ होगा।

(डः) प्रदूषण से बचकर भारत का नवनिरमान करेंगे।

(च.) "स्वच्छता" ।

Similar questions