Adarsh Nagrik ke Kartavya par nibandh in Hindi
Answers
Explanation:
आदर्श नागरिक पर निबंध | Essay on Ideal Citizen in Hindi!
आदर्श नागरिक हमारे समाज के आधार और शोभा हैं । उनमें अनेक गुण होते हैं । इसलिए उनका जीवन और आचरण अनुकरणीय होता है । उन पर सब को गर्व होता है ।
एक समाज, देश या राष्ट्र में सभी प्रकार के नागरिक होते हैं- बहुत अच्छे अच्छे, सामान्य बुरे और बहुत बुरे । अच्छे और आदर्श नागरिक देश को शक्ति-सम्पत्र, समृद्ध, सुखी, शांत और संगठित बनाते हैं । राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, नैतिक सभी दृष्टियों से इन नागरिकों का बड़ा महत्व होता है ।
जितनी इन आदर्श नागरिकों की संख्या, उतना ही देश भाग्यशाली । सर्वप्रथम एक आदर्श नागरिक बड़ा देशभक्त होता है । देशभक्ति का तात्पर्य है मातृभूमि व देश के लिए अटूट प्रेम, गहरा लगाव और समर्पण । लेकिन सभी नागरिक ऐसे नहीं हो सकते, न होते हैं । अनेक नागरिक राष्ट्रभक्त होने के बजाय देशद्रोही और धोखेबाज होते हैं ।
वे अपने निजी स्वार्थ के लिए कोई भी नीचा काम कर सकते हैं । ऐसे लोगे समाज के लिए कलंक हैं । हमें इन से सदा सावधान रहना चाहिये । ये लोग इंसान के वेश में शैतान होते हैं ; इसके विपरीत आदर्श नागरिक देवता स्वरूप और परम देशभक्त । युद्ध और शांति, दोनों ही स्थितियों में वे देशहित में लगे रहते हैं ।
देश के लिए, राष्ट्रहित के लिए वे अपने प्राणों की भी परवाह नहीं करते । गांधी जी, नेहरू, सुभाष, लाला लाजपतराय, सरदार भगतसिंह आदि आदर्श नागरिकों के शिरोमणि थे । वे देश के जिए और देश के लिए मर गये । उनके लिए राष्ट्रभक्ति से और अधिक मूल्यवान कुछ भी नहीं था । उन्हीं के कारण आज हम स्वतंत्र हैं ।
एक आदर्श नागरिक स्वेच्छा से अनुशासन का पालन करता है । वह देश के नियमों-उपनियमों का पूरी जिम्मेंदारी स निर्वाह करता है । वह अधिकारियों की कानून और व्यवस्था बनाये रखने में सहायता करता है । वह कभी कोई ऐसा काम नहीं करता जो दूसरों के अहित में हो, देश और समाज को हानि पहुंचाने वाला हो ।
वह कभी करों की चोरी नहीं करता तथा अपनी सभी जिम्मेदारियां पूरी निष्ठा से निभाता है । इसके विपरीत बुरे नागरिक करों की चोरी करते हैं, झूठ बोलते हैं, अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं करते और संकट के समय आगे नहीं आते ।
आदर्श नागरिक के कर्त्तव्य
Explanation:
एक नागरिक एक देश विशेष में रहने वाला व्यक्ति है। उसे सामाजिक, राजनीतिक और देश के अन्य मामलों में भाग लेने का पूरा अधिकार है। एक आदर्श नागरिक किसी भी समाज का गौरव और आधार होता है।
एक आदर्श नागरिक ईमानदार, कड़ी मेहनत करने वाला, अच्छी तरह से शिक्षित और देशभक्त होता है। वह राष्ट्र के लिए आत्मसमर्पण करता है। महात्मा गांधीजी, पंडित नेहरू जी, सरदार वल्लभभाई पटेल जी आदि भारत के सच्चे नागरिक थे। उन्होंने राष्ट्र के लिए लड़ाई लड़ी और यह उनकी वजह से है कि हमें आजादी मिली।
एक आदर्श नागरिक अपने मत का प्रयोग करने और प्रतिनिधियों का चुनाव करने में भाग लेता है। एक अच्छा नागरिक सद्भाव में रहता है। वह दूसरों के विश्वास और धर्म के प्रति धैर्यवान और सहनशील है। वह समानता और स्वतंत्रता में विश्वास करता है। वह सिद्धांतों और आदर्शों के व्यक्ति हैं।
इस प्रकार, वह दयालु, सच्चा, ईमानदार, सहकारी है और उसे राष्ट्र की संस्कृति और विरासत पर गर्व है। वह हमेशा इसकी रक्षा करने की कोशिश करता है। उन्होंने आतंकवाद, अन्याय और भ्रष्टाचार को कभी बर्दाश्त नहीं किया। इस प्रकार, वह शक्ति और शक्ति का एक वास्तविक स्रोत है।