adharshila hast pustika ke anusar gadit vishay ke kitne kendrik learning outcome hote h
Answers
आधारशिला हस्त पुस्तिका
आधारशिला हस्त पुस्तिका का विकास इस बात को ध्यान में रखते हुए किया गया है कि प्रारंभिक स्तर पर कक्षा 1 व 2 में भाषा व गणित विषयों को किस प्रकार रोचक तरीके व गतिविधियों से शिक्षण कराया जाए ताकि इन विषयों पर बच्चों की समझ का विकास करते हुए मजबूत आधारशिला रखी जा सके तथा भाषाई एवं गणितीय विकास के द्वारा उनके व्यक्तित्व एवं भावी जीवन को उन्नत बनाया जा सके।
पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए पहली बार तैयार लर्निंग आउटकम का इंडिकेटर पब्लिक डोमेन (सार्वजनिक) में डाल दिया गया है। अब शिक्षाविद, अभिभावक समेत आम लोग लर्निंग आउटकम के इंडिकेटर पर अपने सुझाव दे सकते हैं। सुझावों के आधार पर आगे संशोधन के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय इसे अप्रैल सत्र से देश भर के स्कूलों में लागू करेगा।
सूत्रों के मुताबिक, पब्लिक डोमेन में लर्निंग आउटकम के इंडिकेटर के कुल 126 पेज में उसकी जानकारी दी गई है, जो कि कुल आठ विषयों अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, गणित, एनवायरमेंटल साइंस, साइंस व सोशल साइंस में सुधार के लिए है। इसमें लिखा है कि अंग्रेजी, हिंदी व उर्दू विषय में छात्रों को लिखने, पढ़ने, बोलने समझने में सक्षम बनाना है। इसके अलावा लर्निंग आउटकम में कक्षा व उम्र के आधार पर बच्चे में लिखने, पढ़ने, समझने और बोलने की क्षमता को भी परखा जाएगा ताकि उसी के आधार पर उसे विशेष कोचिंग मुहैया करवाई जा सके।