adhik thand hone ke Karan batate hue Nanaji ko patra
Answers
अधिक ठण्ड होने का कारण बताते हुए नाना जी को पत्र
Explanation:
12 /2
ज्वालापुरी
नई दिल्ली - 110052
12 .11 .2019
प्रिय नाना जी,
मैं यह कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ की आप भी वहाँ अच्छे होंगे| यह पत्र मैं आपको अधिक ठण्ड होने का कारण बताने के लिए लिख रहा हूँ| मुझे माँ ने बताया कि आपके वहाँ बहुत अधिक ठण्ड हो रही हैं | नाना जी इस बार अधिक वर्षा हुई थी जिस वजह से ठण्ड बढ़ गई है| ग्लोबल वार्मिंग के कारण तापमान स्थिर नहीं रहत है जिस वजह से ठण्ड में भी बारिश हो रही है| यही कुछ कारण है जिस वजह से ठण्ड अधिक बढ़ गई है|
मैं चाहता हूँ आप अपनी सर्दियाँ हमारे साथ बिताओ |
आपका नाती |
रघु
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
brainly.in/question/10720246
अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र
brainly.in/question/1657220