Hindi, asked by bhavanakum27, 1 month ago

adhisuchana kiske name se jari ki jati he​

Answers

Answered by queenofsnow44
0

Answer:

सरकार द्वारा अधिसूचना जारी किए बिना ही सरकारी विभागों द्वारा जिला गुड़गांव के नाम की जगह गुरुग्राम लिखा जाने लगा है। पुलिस प्रशासन और द्रोणाचार्य कॉलेज प्रशासन द्वारा गुरुग्राम के नाम से बोर्ड लगा रखे हैं। हालांकि, दोनों विभागों को सरकार द्वारा इस संबंध में कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं सरकार द्वारा अब तक कोई अध्यादेश जारी नहीं किया गया है।

आरटीआई कार्यकर्ता अभय जैन को आरटीआई एक्ट के तहत मिली सूचना में हरियाणा पुलिस आवास निगम के अधीक्षण अभियंता की ओर से बताया गया कि गुड़गांव से गुरुग्राम का नाम दूरदर्शन व समाचार पत्रों में प्रकाशित रिपोर्टों के आधार पर बदला गया है। विभाग के अधिकारियों ने आरटीआई में स्वीकार किया है कि पुलिस विभाग के पास इस प्रकार की कोई अधिसूचना एवं नियम की कॉपी नहीं है।

Similar questions