Hindi, asked by amit50341, 10 months ago

Adhopatan ka mool shabad aur upsarg alag karo

Answers

Answered by nancyjakahar2016
3

upsarg is andh and patan is mool shabd

Answered by jayathakur3939
5

प्रशन:- अधोपतन का मूल शब्द और उपसर्ग अलग करो :-

उपसर्ग (अधः) और मूल शब्द (पतन)

उपसर्ग  की परिभाषा

जो शब्दांश किसी मूल शब्द के पहले जुड़कर उसके अर्थ मेँ परिवर्तन या विशेषता उत्पन्न कर देते हैँ , उन शब्दांशोँ को उपसर्ग कहते हैँ। जैसे –‘हार’ एक शब्द है। इस शब्द के पहले यदि ‘प्र’ , उपसर्ग जोड़ दें  तो  प्र+हार = प्रहार तथा उपसर्गोँ का अर्थ कहीं – कहीं नहीं भी निकलता है। जैसे – ‘आरम्भ’ का अर्थ है – शुरुआत। इसमेँ ‘प्र’ उपसर्ग जोड़ने पर नया शब्द ‘प्रारम्भ’ बनता है जिसका अर्थ भी ‘शुरुआत’ ही निकलता है।

Similar questions