Adhunik Shiksha ki Bhasha Kisko Banaya Gaya
Answers
English ko....
And If you are talking about computer then its a machine language
Answer:
आधुनिक / वर्तमान शिक्षा (modern education system) का उद्देश्य तो केवल ऐसी शिक्षा से है जिसमें अधिक से अधिक धन की प्राप्ति हो और उसी के इर्दगिर्द सारी शिक्षा प्रणाली घूमती है। पर आप आज की दशा पर विचार कीजिए। जिस शिक्षा की आज भारत में प्रधानता है, उसमें न अपनी भाषा का स्थान है, न अपना वेष रहता है, न अपने भाव ही।
शिक्षा की भाषा
संसार भर के शिक्षित मनुष्य इस बात पर एकमत हैं कि अपनी भाषा द्वारा दी हुई शिक्षा ही शिक्षा का सच्चा फल दे सकती है। जैसे बालक के शरीर-पोषण के लिये माता की दूध ही प्राकृतिक आहार है, अन्य आहार विकृति ही उत्पन्न करते हैं, ऐसे ही मनुष्य भावों के पोषण के लिए मातृभाषा का विज्ञानरूपी दूध ही प्राकृतिक सामग्री है। अन्य भाषा द्वारा दी हुई शिक्षा-भावों के पोषण के स्थान पर उन्हें विकृत ही करती हैं। इसीलिए से तो अधिकतर देशों में शिक्षा का प्रबन्ध अपनी भाषा में ही किया जाता है। आप आज के तेजी से विकास करते देशों को देखिये, वे चाहे अमेरिका हो, यूरोप हो, रूस हो या चीन-जापान, सब जगह अपनी भाषा में हीं शिक्षा दी जाती है। किंतु हमारी शिक्षा ही निराली है। यहाँ उच्च शिक्षित कहलाने वाले भी जो अपने ज्ञान के डींग के आगे संसार की बुद्धि को तुच्छ समझते हैं, अपनी मातृभाषा में नाम तक नहीं लिखना चाहते।