Hindi, asked by vatsalya37, 10 months ago

adhunik upkaran ki badhti upyogita par essay likhiye.

Answers

Answered by Anonymous
6

आधुनिक उपकरण के लाभ

हम लगभग हर काम के लिए किसी न किसी तरह के उपकरण का इस्तेमाल करते हैं।इन उपकरणों के बिना जीना बहुत मुश्किल हो जाएगा। संगणक, ओवन, मोबाईल, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन,परिवहन के साधन ये सभी आधुनिक उपकरणों के कुछ उदाहरण .

तकनीकी की मदद से पशुपालन, मुर्गीपालन, मत्स्यपालन में अधिक उत्पादन होने लगा है। अब गेंहू की फसल को मशीन ही काट देती है। खेतो में धान की फसल को हेलिकॉप्टर की मदद से बोते है। गाजर, आलू, मूली की फसल को मशीन जमीन से निकाल देती है। फसल की छटनी भी मशीन कर देती है।

आज के समय में तकनीक की सहायता से यातायात बहुत सरल और आसान हो गया है। पहले किसी स्थान पर जाने में हमे कई कई दिन लग जाते थे। पर अब तेज रफ्तार ट्रेने चल गयी है जो दूर दराज के स्थानों पर कुछ ही घंटो में पहुँचा देती है।

वर्तमान में तकनीकी की मदद से कृषि में अधिक उप्तादन किया जा रहा है। आज हमारे पास अच्छे किस्म के बीज, खाद, कीटनाशक दवायें है जिससे किसानो की उपज बढ़ गयी है। नये नये ट्रेक्टर, कृषि उपकरण की सहायता से बड़े खेतो में कम समय में कृषि सम्भव हो गयी है।

इसकी मदद से अधिक दूरी पर स्तिथ स्थान पर बहुत कम समय में पहुँचा जा सकता है। अब भारत में भी “बुलेट ट्रेन” चलने की योजना है। यह सेवा महंगी होती है। आज जेट जहाजो की मदद से दुनिया के किसी भी भाग में कुछ ही घंटो में जा सकते है। भारत से अमेरिका जाने के लिए अब सिर्फ 15 घंटो लगते है।

---------------------------------------------------------------------

PLEASE \: IF \: LIKE \: MARK \: AS \: BRAINLIEST \: :)\\\\

--------------------------------------------------------------------

THANKS

STAY POSITIVE AND BE HAPPY .

Answered by swastikthakur256
0

notice noice noice noice

Similar questions