Hindi, asked by Dograe8013, 10 months ago

Adhyapak ke liye do din ki chutti ki arji likhne ko

Answers

Answered by Raghuroxx
38

Answer:

♥️♠️ GOOD MORNING ♥️♠️

✴️♥️✳️ RAM RAM JII✴️♥️✳️

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

( विद्यालय का नाम)

( विद्यालय का पता)

विषय – विद्यालय से अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय / महोदया,

सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 8वीं का विद्यार्थी हूं. दिनांक 11.01.2019 से 13.01.2019 तक विद्यालय से अवकाश चाहिए. क्योंकि मुझे बहुत तेज बुखार है मुझे डॉक्टर ने सलाह दी है कि मैं दो-तीन दिन घर पर रहकर ही आराम करूं, ( यहां पर आप कोई भी कारण लिख सकते हैं जैसे कि भाई बहन की शादी हैं पिकनिक पर जाना है या फिर अन्य कोई कारण) इसलिए आप मुझे अवकाश देने की कृपा करें.

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

रघु कुमार

कक्षा – 8

क्रमांक – 2

Explanation:

hope it's help you‼️‼️☑️☑️

♥️♠️ Thank you ♥️♠️

FOLLOW ME‼️‼️

Answered by halamadrid
8

■■ दो दिनों की अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को पत्र: ■■

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्यजी,

सरस्वती विद्यालय,

मुंबई

विषय: दो दिनों के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र।

मान्यवर महोदय,

मैं आपके विद्यालय में कक्षा छठवीं - क की विद्यार्थी हूँ। हमारे घर पर ८ मार्च को सत्यनारायण की पूजा रखी गई हैं।घर पर बहुत सारी तैयारियां करनी है,क्योंकि पूजा में बहुत सारे मेहमान आनेवाले हैं।इस वजह से मैं ७ और ८ मार्च को विद्यालय में उपस्थित नहीं रह सकूंगी।

कृपया मुझे इन दो दिनों के लिए अवकाश प्रदान करें।मैं बची हुई पढ़ाई बाद में जरूर पूरी करूँगी।

धन्यवाद।

आपकी आज्ञाकारी,

नीलिमा सिंह

(कक्षा छठवीं -क)

दिनांक: ६ मार्च,२०२०

Similar questions