adhyayan ke Labh par Chhota Sa anuched please bata dijiye Koi please
jo bhi is question ka answer Dega main usse brainlist mein daal dunga
Answers
Answer:
रोजाना नियमित रूप से अध्ययन के करने बहुत सारे लाभ होते | अध्ययन करना बहुत अच्छी आदत है | अध्ययन करने से हमें दिन-दुनिया के बारे में खबर होती है | अध्ययन करने से हमारा ज्ञान बढ़ता है | हमें रोज़ अख़बार पढ़नी चाहिए हिंदी तो या अंग्रेजी की दोनों से ही लाभ है इससे हमारी पढ़ने की अच्छी तैयारी हो जाएगी और हमारी हिम्मत भी बढ़ेगी | हमारे अंदर का डर भी भाग जाएगा | हम सब के सामने खड़े हो कर बिना डरे कुछ भी बोल सकते है | पुस्तकों के साथ-साथ पत्र-पत्रिकांए , अख़बार सब पढ़नी चाहिए| सफल होने ले लिए अध्ययन करना बहुत जरूरी है |
Answer:
इसे सुनें
इससे स्पष्ट है कि पुस्तकों का अध्ययन हमें आनंद तो देता ही है, एक अच्छे मित्र के समान हमारे लिए मनोरंजन की सामग्री भी जुटाता है, साथ में अच्छे मित्र के समान ही हमें समय-समय पर सत्परामर्श देकर हमारी समस्याओं का समाधान भी करता है। इन तथ्यों के आलोक में अध्ययन को हम एक अच्छा पथ-प्रदर्शक कह सकते हैं
Explanation:
इसे सुनें
इससे स्पष्ट है कि पुस्तकों का अध्ययन हमें आनंद तो देता ही है, एक अच्छे मित्र के समान हमारे लिए मनोरंजन की सामग्री भी जुटाता है, साथ में अच्छे मित्र के समान ही हमें समय-समय पर सत्परामर्श देकर हमारी समस्याओं का समाधान भी करता है। इन तथ्यों के आलोक में अध्ययन को हम एक अच्छा पथ-प्रदर्शक कह सकते हैं